कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी दो दिन की अमेरिका यात्रा पर पहुंच गए हैं। इस दौरान वो राजनेताओं और ग्लोबल थिंकर्स से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की रणनीति के तहत भारतीय समुदाय के लागों से भी मुलाकात करेंगे।
कैलिफोर्निया बार्कले यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी संबोधित करेंगे। संबोधन का विषय 'इंडिया ऐट 70: रिफ्लेक्शंस ऑन पाथ फॉर्वर्ड' होगा। जिसमें वो वर्तमान भारत और उसके भविष्य पर अपना मत रखेंगे।
सैन फ्रैंसिस्कों पहुंचने पर उनका स्वागत कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा और शुध सिंह ने किया।
कांग्रेस के प्रवक्ता मधु गौड़ साक्षी ने कहा, 'वो कैलिफोर्निया बार्कले यूनिवर्सिटी आए हैं जहां जवाहर लाल नेहरू ने 1949 में प्रधानमंत्री के तौर पर भाषण दिया था। आज हम ऐसी स्थिति में हैं जहां भारत का सांप्रदायिक सौहार्द्र और विभिन्नता को खतरा हो रहा है।'
उन्होंने कहा, 'वो भारत से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपना मत रखेंगे।'
और पढ़ें: उत्तर कोरिया ने अमेरिका को ललकारा, दी भारी कीमत चुकाने की धमकी
अपनी यात्रा के दौरान वो भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे, ताकि उन्हें भारत के विकास का एक अंग बनाया जा सके।
वहां से रोहुल गांधी लॉस एंजेलेस और ऐस्पेन भी जाएंगे।
ऐस्पेन में वो थिंक टैंक कम्यूनिटी से भी चर्चा करेंगे। वॉशिंगटन में राहुल गांधी राजनीतिक नेताओं और विचारकों से भी मुलाकात करेंगे।
और पढ़ें: मोदी-योगी की पेंटिंग बनाई तो पति ने निकाला घर से बाहर!
Source : News Nation Bureau