Advertisment

एक करोड़ पार दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले, अब तक 5 लाख मरे

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शनिवार सुबह विश्व में कोरोना के कुल 98.98 लाख केस थे. रात 11.38 बजे तक दुनिया में 1.02 लाख नए केस आए. इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
corona virus

कोरोना का ग्रहण ओलंपिक तक लगा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते छह महीने से दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात को एक करोड़वें शख्स को अपनी चपेट में ले लिया. फिलवक्त दुनिया का लगभग हर देश कोविड-19 संक्रमण की चपेट में है. अब तक पांच लाख लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. अमेरिका (America) और रूस (Russia) जैसे आधुनिक दुनिया के दो विपरीत ध्रुव भी इसके आगे असहाय से हैं. अमेरिका में एक लाख, तो दुनिया में रोज लगभग 1.80 लाख संक्रमित मामले आ रहे हैं. कोरोना के 67 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा मरीज तो सिर्फ मई और जून में सामने आए. मई में रोज औसतन करीब एक लाख और जून में रोज औसतन एक लाख 35 हजार मरीज मिल रहे हैं, वहीं 90 फीसदी कोरोना के केस अप्रैल-मई-जून में सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः जिसकी लाठी उसकी भैंस, संप्रग शासन में पीएसयू से भी RGF ने चंदा वसूला

शनिवार रात मिला एक करोड़वा केस
दुनिया में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 27 जून को एक करोड़ के पार पहुंच गई. कोरोना संक्रमण पर पल-पल का आंकड़ा देने वाले वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शनिवार सुबह विश्व में कोरोना के कुल 98.98 लाख केस थे. रात 11.38 बजे तक दुनिया में 1.02 लाख नए केस आए. इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया. कोरोना ने मार्च में सबसे ज्यादा एक लाख 90 हजार से ज्यादा जानें ली. उस वक्त इटली, फ्रांस, स्पेन में महामारी चरम पर थी और अमेरिका में उसका कहर बरपाना शुरू हो गया था. मई-जून में मामले तो बढ़े हैं, लेकिन उनमें 60 फीसदी से ज्यादा बिना लक्षण वाले मरीज हैं, ऐसे में मौतों पर कुछ हद तक कमी आई है.

38 देशों ने जीती जंग
हालांकि दुनिया में छोटे बड़े ऐसे 38 देश हैं, जो कोरोना पर जीत पा चुके हैं या उसके करीब हैं, जबकि तवालु, वनातु, सोलोमन आईलैंड जैसे नौ छोटे द्वीपीय देश है, जहां कोरोना नहीं पहुंचा. न्यूजीलैंड भी पिछले हफ्ते कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर नए मामले सामने आए. भारत के पड़ोसी देश भूटान, श्रीलंका और म्यांमार ने कोरोना पर सफलता पा ली है. भूटान में जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं है, वहीं श्रीलंका में नौ और म्यांमार में एक मरीज ही भर्ती है.

यह भी पढ़ेंः COVID-19 के 85 फीसदी मामले, 87 प्रतिशत मौत सिर्फ 8 राज्यों में

अमेरिकी में ही आधे मरीज
कोरोना अमेरिकी महाद्वीपों पर सबसे बड़ा आफत बनकर उभरा है. उत्तरी अमेरिका में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में 28 लाख से ज्यादा मरीज हैं. दक्षिण अमेरिका में ब्राजील, पेरू, चिली, आदि को मिलाकर 20 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं. अमेरिका और ब्राजील में रोज करीब 40-40 हजार मामले सामने आ रहे हैं.

आंकड़ों में कोरोना की रफ्तार
माह-नए मरीज
जनवरी -11,950
फरवरी -74,656
मार्च -7,78139
अप्रैल -24,05,465
मई -29,87,948
जून -36,51,847

यह भी पढ़ेंः ICC को अभी भी भरोसा, इसी साल होगा T20 विश्‍व कप, जानिए इसके पीछे का कारण

सर्वाधिक मौतें
जनवरी -259
फरवरी -2718
मार्च -41097
अप्रैल -190932
मई -142001
जून -119984

INDIA russia covid-19 corona-virus America china
Advertisment
Advertisment