Advertisment

कोरोना संक्रमण ने डोनाल्ड ट्रंप की छवि की बेहद खराब

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोक पाने में नाकाम रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Donald Trump

बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई डोनाल्ड ट्रंप की छवि.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोक पाने में नाकाम रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है. हालिया ग्लोबल सर्वे की मानें तो कोविड-19 (COVID-19) महामारी से निपटने में पूरी तरह फेल रहे अमेरिका व डोनाल्ड ट्रंप की छवि पिछले कुछ समय में बेहद खराब हुई है. यह सर्वे प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा 10 जून और 3 अगस्त के बीच 13 देशों में 13,000 से अधिक वयस्कों के बीच किया गया. इसमें यह बात सबसे प्रमुख रूप से सामने आयी कि अमेरिका व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति लोगों में विश्वास में तेजी से गिरावट देखी गयी है. अमेरिका की इतनी कमजोर छवि शायद दशकों में पहली बार हुई है.

यह भी पढ़ेंः कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र के 75वें सत्र में हवा देने की कोशिश में पाकिस्तान

41 फीसदी लोगों को ही ट्रंप पर भरोसा
सर्वे में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के सिर्फ 41 प्रतिशत लोगों ने ही अमेरिका को लेकर सकारात्मक व भरोसे वाली राय रखी, जो कि प्यू सर्वेक्षण द्वारा आज तक दर्ज सबसे कम अनुपात है, जबकि फ्रांस में एक तिहाई से भी कम उत्तरदाताओं ने अमेरिका के प्रति भरोसा जताया. वहीं केवल एक चौथाई जर्मनी वासियों ने इस तरह की राय रखी. यहां बता दें कि फ्रांस और जर्मनी में लोगों ने मार्च 2003 में इराक पर आक्रमण के वक्त इस तरह की नकारात्मक रेटिंग अमेरिका को दी थी.

यह भी पढ़ेंः शोपियां एनकाउंटर पर बोल सेना प्रमुख- पूरी निष्पक्षता से होगी जांच

सबसे कम भरोसेमंद नेता हैं डोनाल्ड
सर्वेक्षण में राष्ट्रपति ट्रंप को विश्व के सबसे कम भरोसेमंद नेता माना गया है. सर्वे में शिरकत करने वाले 13 देशों के महज 16 फीसदी लोगों को लगता है कि ट्रंप वैश्विक मामलों में सही ढंग से काम करेंगे. वहीं जर्मन चांसलर, एंगेला मर्केल 76 फीसदी रेटिंग के साथ सबसे भरोसेमंद नेता मानी गयी हैं, वे सर्वे में शामिल किए गए छह नेताओं में सबसे टॉप पर रही हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 64 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 48 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

corona-virus कोरोनावायरस Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप Image Pew Research Faithful छवि
Advertisment
Advertisment