कोरोना का तांडव पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ते मामले और इससे होती मौत के आंकड़ों ने हर किसी को बेचैन कर दिया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,929 मौतें होने के बाद अब तक यहां कुल 3,71,678 लोगों की जान चली गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में मंत्रालय के अनुसार, इसी दौरान 67,636 और नये मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल मामले 1,39,00,091 हो गये हैं. ब्राजील में मौत का आंकड़ा इस समय अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि अमेरिका और भारत के बाद तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाला देश है.
इस साल की शुरूआत के बाद से देश महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी स्वास्थ्य प्रणाली का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है. साओ पाउलो राज्य, देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य में ही कुल 27,39,823 मामले आ चुके हैं और 88,097 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद रियो डी जनेरियो में 6,99,422 मामले और 41,162 मौते हो चुकी हैं. ब्राजील में कोविड-19 में वर्तमान में प्रति 1,00,000 लोगों पर 6,614 मामले आ रहे हैं. शुक्रवार तक ब्राजील में 34,90,00,00 लाख लोगों को टीका लगा चुका है.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली : कोरोना से मचा हाहाकार, सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह से मांगी मदद
भारत को पीछे छोड़ दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश बना ब्राजील
आपको बता दें कि कोरोना वायरस अब पहले से ज्यादा संक्रामक हो गया है. इसका नया स्ट्रेन ब्राजील में कहर बनकर बरस रहा है. ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. शनिवार को एक दिन में कोरोना के 76,178 नए मामले सामने आए. वहीं 1,997 लोगों की मौत हो गई. अब देश में 1,14, 39, 558 पॉजिटिव केस हो गए हैं. 277,102 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं इससे पहले 12 मार्च को देश में 85,663 मामले सामने आए थे और 2,216 लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही ब्राजील कुल मामलों की संख्या में भारत से आगे निकल गया है और अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ेंःपी चिदंबरम ने केंद्र पर कसा तंज,कहा- वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा
चरमराई ब्राजील की स्वास्थ्य व्यवस्था
बिगड़ते हालात के साथ देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमराने लगी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ब्राजील की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए गंभीर कदम उठाने की जरूरत बताई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए वेरियंट P1 की वजह से इतनी तेजी से मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसे ब्राजील वेरियंट नाम दिया गया है क्योंकि यह ब्राजील में ही ऐमजॉन वर्षावनों के शहर मनाउस में पाया गया था.
HIGHLIGHTS
- ब्राजील में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर
- कोरोना के नए स्ट्रेन ने ली 3,71,678 की जान
- नया स्ट्रेन बेकाबू 24 घंटों में ली 2,929 जानें