अमेरिका में विकराल रूप से रहा कोरोना, एक दिन में 76 हजार नए मामले

दुनिया के देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका (America) है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 76,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
America Corona

अमेरिका में विकराल रूप से रहा कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दुनिया के देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका (America) है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 76,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 41 लाख से अधिक लोग कोरोना से पीड़ित हैं.

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 76,570 मामले सामने आए हैं. वहीं 1,225 लोगों को कोरोना वायरस के मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के बाद अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रभावित लोगों का आंकड़ा 41 लाख 77 हजार 445 पहुंच गया है. वहीं कोरोना से अमेरिका में अब तक एक लाख 47 हजार 488 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.   

यह भी पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नुकसान की खबर नहीं

दूसरी तरफ ब्रिटेन में दर्जनों देशों से आने वाले यात्रियों को अब दो सप्ताह तक सेल्फ आइसोलेट की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. यात्रियों को यह राहत शुक्रवार से ही दे दी गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 75 देशों और ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए नियमों में ढील दी जा रही है. शुक्रवार सुबह से फ्रांस, इटली, बेल्जियम, जर्मनी और अन्य दर्जनों देशों से ब्रिटेन पहुंचने वाले लोगों को अब 14 दिन तक आइसोलेशन में नहीं रहना पड़ेगा.

ब्राजील और भारत में कोरोना का संक्रमण अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. कुल मौत के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि भारत भी कुल केस के मामले में तीसरे पायदान पर आ चुका है. भारत से ऊपर सिर्फ ब्राजील और अमेरिका हैं.

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
1 अमेरिका 4,177,445 146,183
2 ब्राजील 2,231,871 82,890
3 भारत 1,239,684 29,890
4 रूस 789,190 12,745
5 पेरू 366,550 17,455
6 स्पेन 314,631 28,426
7 चिली 336,402 8,722
8 ब्रिटेन 296,377 45,501
9 मैक्सिको 362,274 41,190
10 इटली 245,032 35,082
11 ईरान 281,413 14,853
12 पाकिस्तान 269,191 5,709
13 सऊदी अरब 258,156 2,601
14 तुर्की 222,402 5,545

Source : News Nation Bureau

coronavirus-covid-19 America Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment