कोरोना वायरस पूरी दुनिया में हाहाकार मचाए हुए हैं. अब तक 124 देशों के सवा लाख के आसपास लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि दुनिया में पहली बार एक नवजात बच्चे में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण मिला है. ये सबसे कम उम्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला है, जो इंग्लैंड (England) में हुआ है. नवजात की मां को लगा था कि बच्चे को निमोनिया है. यह अलग बात है कि अस्पताल में जांच में पता चला कि बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित है. अब मां और बच्चे का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में हुई कटौती
अस्पताल पहुंचने पर चला पता
ब्रिटिश अखबार द सन कि रिपोर्ट के मुताबिक नवजात बच्चे के अस्पताल में पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही पता चला कि वह कोरोना वायरस का शिकार है. अब डॉक्टर इस बात का पता लगा रहे हैं कि नवजात बच्चा पैदा होने के दौरान संक्रमण का शिकार बना या मां के गर्भ में भी संक्रमित हो चुका था. बच्चे को हॉस्पिटल में ही रखा गया है, जबकि मां को एक दूसरे संक्रमण में विशिष्टता रखने वाले अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ेंः निर्भया के दोषी मुकेश की अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, फांसी टालने का नया पैंतरा
संक्रमण के बावजूद मां का दूध देने की सलाह
मां और बच्चे की देखभाल करने वाले स्टॉफ को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह पता लगाने में लगे हुए हैं कि किन परिस्थितियों में संक्रमण हुआ. रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टीट्रीशियन्स एंड गाइनोकोलोजिस्ट की तरफ से सलाह दी गई है कि बच्चे को मां से अलग नहीं किया जाए. संक्रमण के हालात में भी बच्चे को उसकी मां का दूध मिलना जरूरी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से कहा जा रहा है कि बच्चा और मां कम से कम रिस्क में हैं. उनमें वायरस के लक्षण हल्के दिखे हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2020 Latest Update : बीसीसीआई की मैराथन बैठक में आईपीएल को लेकर आया यह फैसला, जानिए यहां
इंग्लैंड में वायरस संक्रमण के मामले बढ़े
इंग्लैंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता दिख रहा है. अब तक इसके संक्रमण की चपेट में 798 लोग आ चुके हैं. बीमारी की वजह से 10 मौतें भी दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस के संक्रमण में 35 फीसदी का इजाफा देखा गया है.इंग्लैंड में किसी भी तरह के समारोह और भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गई है. एक फुटबॉल मैच भी कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुआ है. ब्रिटेन के राज्य और शहरों में सन्नाटा पसरा है. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. लोगों के बीच वायरस के संक्रमण को लेकर खौफ है.
HIGHLIGHTS
- इंग्लैंड में नवजात बच्चे हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित.
- बच्चे और मां को अलग-अलग अस्पताल में रखा गया.
- इंग्लैंड में भी तेजी से बढ़ रहा हैा कोविड-19 संक्रमण.