पाकिस्तान के कई हिस्सों में अपने सदस्यों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने और दूसरों को इससे संक्रमित करने के बाद अब तबलीगी जमात के नेतृत्व ने सरकार की बात मानते हुए अपनी सभी गतिविधियों को बंद करने का ऐलान किया है. अब धर्म प्रचार में निकले सभी तबलीगी समूहों को जमात के केंद्रों (मरकज) पर लौटने के लिए कहा गया है. यह लौटते दस्ते भी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बड़ी चिता की वजह हैं. इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
इस बीच, लाहौर के पास रायविंड स्थित तबलीग के मुख्यालय में 14 और जमातियों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के होने की पुष्टि बुधवार को हुई. इन्हें मिलाकर अब तक मुख्यालय के 41 जमातियों को कोविड-19 की बीमारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को हराने का मोदी मंत्र, 5 अप्रैल की रात 130 करोड़ लोग मनाएंगे 'दिवाली'| मोदी के 10 मंत्र
पंजाब सरकार के आग्रह पर रायविंड स्थित तबलीग के मुख्यालय में संस्था की केंद्रीय शूरा (सर्वोच्च परिषद) की बैठक हुई. इसमें जमात की सभी गतिविधियों को देश भर में रोकने का फैसला किया गया. शूरा ने जमात के लोगों से कहा है कि वे जिस जगह पर हैं, वहीं पर रहें, कहीं आने-जाने की कोशिश न करें और सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग करें.
इस फैसले के बाद देश भर में फैले जमात के समूह अब इलाके के मरकजों में लौटने लगे हैं. पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि लौट रहे सभी समूहों को अलग-अलग आइसोलेशन में रखा जाएगा और डॉक्टर इन्हें लेकर अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे.
और पढ़ें: पाकिस्तान कर रहा आतंकी उमर शेख को रिहा, कश्मीर में दहशत फैलाने को आईएसआई की साजिश
पाकिस्तान में कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप पंजाब में देखने को मिल रहा है. यहां देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. प्रांत में अब तक इसके कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है और सात सौ से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
Source : IANS