Advertisment

COVID-19 : वैश्विक आंकड़ा 54 लाख के पार, 3 लाख 45 हजार से अधिक मौतें

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 97 हजार 711 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 43 हजार 098 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख 63 हजार 211 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है

author-image
Ravindra Singh
New Update
covid 19

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 54 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 45 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, दुनियाभर में सोमवार सुबह तक कुल 54 लाख 06 हजार 537 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 45 हजार 036 रही.

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 97 हजार 711 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 43 हजार 098 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोविड -19 (COVID-19) संक्रमण के 3 लाख 63 हजार 211 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 44 हजार 481 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें-चीन ने अमेरिका पर कोविड-19 को लेकर 'षड्यंत्र' फैलाने का आरोप लगाया

वहीं, 2 लाख 60 हजार 916 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 35 हजार 772 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 29 हजार 858 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 82 हजार 709 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 80 हजार 328 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 56 हजार 827 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 56 हजार 827 मामलों के साथ भारत, 1 लाख 35 हजार 701 मामलों के साथ ईरान और 1 लाख 19 हजार 959 मामलों सहित पेरू महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से फीकी रही बंगाल में ईद की रौनक

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 36 हजार 875 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है. महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 785 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 752 मौतों के साथ स्पेन, 28 हजार 370 मौतों के साथ फ्रांस और 22 हजार 666 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.

covid-19 corona-virus france US Johns Hopkins University CSSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment