Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस (Coronavirus Epidemic) के कारण कंपनियों का काम-कज बंद होने तथा लोगों के घरों में बंद रहने के कारण अप्रैल में अमेरिका (US) में खुदरा बिक्री (Retail Sales) एक महीने पहले की तुलना में रिकॉर्ड 16.4 प्रतिशत घट गयी. वाणिज्य मंत्रालय ने खुदरा खरीदारी को लेकर नयी रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में खुदरा बिक्री में एक महीने पहले की तुलना में 16.4 प्रतिशत तथा साल भर पहले यानी अप्रैल 2019 की तुलना में 21.6 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
यह भी पढ़ें: EPFO ने निजी कंपनियों को दी बड़ी राहत, फिलहाल इस काम के लिए नहीं देना पड़ेगा जुर्माना
आंकड़ों के अनुसार, सबसे तेज गिरावट कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, फर्नीचर स्टोर और रेस्तरां में देखी गयी. उपभोक्ता तेजी से ऑनलाइन खरीदारी की ओर भाग रहे हैं. ऑनलाइन खरीदारी में इस दौरान मासिक आधार पर 8.4 प्रतिशत की और सालाना आधार पर 21.6 प्रतिशत की तेजी देखी गयी. अमेरिका में पहले ही ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं तथा एप आधारित डिलिवरी देने वाली कंपनियों की ओर उपभोक्ताओं के आकर्षित होने से खुदरा क्षेत्र प्रभावित था. अब एक के बाद एक गिरावट वाले महीने ने इनका संकट बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: यस बैंक में FD करने वालों के लिए बड़ी खबर, कोरोना बीमारी के लिए मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस कवर
नीमैन मार्कस और जे क्रू जैसे डिपार्टमेंट स्टोर ने दिवाला संरक्षण के लिये आवेदन दायर किया है. होटल, रेस्तरां और ऑटो डीलरशिप क्षेत्र भी खतरे में हैं. अकादमिक अर्थशास्त्रियों के एक समूह द्वारा अप्रैल के विश्लेषण में पाया गया कि एक महीने के लॉकडाउन से गैर-किराना क्षेत्र के 31 प्रतिशत खुदरा विक्रेताओं का कारोबार बंद हो सकता है, यदि लॉकडाउन चार महीने का हुआ तो उनमें से 65 प्रतिशत कारोबारी स्टोर हमेशा के लिये बंद करने पर बाध्य हो जायेंगे.
यह भी पढ़ें: Covid-19: बगैर राशन कार्ड वाले 8 करोड़ लोगों को कैसे मिलेगा मुफ्त में अनाज, जानिए यहां
जेपी मॉर्गन चेस ने क्रेडिट कार्ड से की जाने वाली खरीदारी के आधार पर किये गये एक अध्ययन में पाया कि किराना सामान, ईंधन, फोन सेवाएं, वाहन मरम्मत जैसे आवश्यक क्षेत्रों में लोगों का खर्च सालाना आधार पर 20 प्रतिशत से भी ज्यादा घट गया है. बाहर खाने, हवाई यात्रा तथा योग व सैलून जैसी व्यक्तिगत सेवाओं समेत गैर-आवश्यक खर्च में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत गिरावट आयी है. उल्लेखनीय है कि खुदरा स्टोरों के जरिये होने वाली खरीदारी का अमेरिका की आर्थिक वृद्धि में करीब 70 प्रतिशत योगदान होता है.