Advertisment

कंगाल पाकिस्तान के भ्रष्ट मंत्री ने करोड़ों का विज्ञापन अपने ही अखबार को दिला दिया

अखबार की वास्तविक प्रसार संख्या की जांच-पड़ताल किए बिना इसके विज्ञापनों में बढ़ोतरी कर दी गई और रेट भी बढ़ाकर दिए गए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
कंगाल पाकिस्तान के भ्रष्ट मंत्री ने करोड़ों का विज्ञापन अपने ही अखबार को दिला दिया

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में मीडिया की माली हालत भी खस्ता है. लेकिन, इसी माहौल में पेशावर का कोई खास पहचान न रखने वाला अखबार बहुत अच्छी कमाई कर रहा है. इस सफलता का राज यह है कि इसका मालिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक मंत्री है जिसके मंत्री बनने के बाद इस अखबार को मिलने वाले विज्ञापनों की ढेर लग गई. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

इसमें बताया गया है कि अखबार की वास्तविक प्रसार संख्या की जांच-पड़ताल किए बिना इसके विज्ञापनों में बढ़ोतरी कर दी गई और रेट भी बढ़ाकर दिए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अखबार को अपने मालिक प्रांतीय मंत्री के जरिए पांच करोड़ 74 लाख 20 हजार रुपये का रिकार्ड बिजनेस मिला है. रिपोर्ट में मंत्री का नाम नहीं दिया गया है लेकिन उनके हवाले से कहा गया है कि विज्ञापन देने में कोई गड़बड़ी नहीं की गई है और वह तो अखबार के मालिक भी नहीं हैं.

हालांकि, सरकारी दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि इन्होंने अखबार के प्रकाशन के अधिकार तो अपने भाई के नाम कर दिए हैं लेकिन इसकी छपाई का अधिकार अभी भी अपने पास रखा हुआ है. इस बारे में जब उनसे फोन पर पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए लाइन काट दी कि 'जो मन चाहे, वह लिखो.' रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रांत में हितों के टकराव को रोकने के संबंध में एक स्पष्ट कानून मौजूद है लेकिन मंत्री इसका उल्लंघन कर रहे हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Pakistan Corrupt Minister Advertisement of Newspaper Advertisement Scam in Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment