Advertisment

दुनिया में कोविड-19 के मामले 1.11 करोड़, मृतक संख्या 5 लाख 28 हजार पार

दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.11 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 528,000 से अधिक हो गई हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Lockdown

न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के बीच जिंदगी लौट रही पटरी पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.11 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 528,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,199,747 थी, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 528,953 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,838,678 संक्रमण के मामलों और 129,672 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 15390881 और उससे होने वाली मौतों की संख्या 63174 है. रूस तीसरे (673,564) रैंक पर है और उसके बाद भारत (648,315), पेरू (299,080), चिली (291,847), ब्रिटेन (286,412), मेक्सिको (252,165), स्पेन (250,545), इटली (241,419) , ईरान (237,878), पाकिस्तान (225,283), सऊदी अरब (205,929), तुर्की (204,610), फ्रांस (204,222), जर्मनी (197,198), दक्षिण अफ्रीका (187,977), बांग्लादेश (159,679), कोलंबिया (109,793) और कनाडा (107,185) है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,283), इटली (34,854), मेक्सिको (30,366), फ्रांस (29,896), स्पेन (28,385), भारत (18,655), ईरान (11,408), पेरू (10,412) और रूस (10,011) हैं.

Source : IANS

INDIA russia covid-19 corona-virus America World John Hopkins University
Advertisment
Advertisment
Advertisment