Advertisment

पूरी दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंची, 2 लाख 85 हजार से अधिक की मौत

कुल 13 लाख 47 हजार 388 मामलों के साथ कोरोवावायरस महामारी से पूरे विश्व में अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद स्पेन में 2 लाख 27 हजार 436, ब्रिटेन में 2 लाख 24 हजार 332, रूस में 2 लाख 21 हजार 344, इटली में 2 लाख 19 हजार 814, फ्रांस में 1 लाख

author-image
Ravindra Singh
New Update
covid 19

कोविड-19( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 41 लाख के पार पहुंच गया है. पौने तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह के अपने नवीनतम अपडेट में कहा, दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक कुल 41 लाख 75 हजार 284 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से दो लाख 85 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल 13 लाख 47 हजार 388 मामलों के साथ कोरोना वायरस महामारी से पूरे विश्व में अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद स्पेन में 2 लाख 27 हजार 436, ब्रिटेन में 2 लाख 24 हजार 332, रूस में 2 लाख 21 हजार 344, इटली में 2 लाख 19 हजार 814, फ्रांस में 1 लाख 77 हजार 547, जर्मनी में 1 लाख 72 हजार 576, ब्राजील में 1 लाख 69 हजार 143, तुर्की में 1 लाख 39 हजार 771 और ईरान में 1 लाख 9 हजार 286 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मौत के आंकड़ों की बात करें तो कुल वैश्विक मौतों 285971 में से 80397 मौतों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है.कोरोना संक्रमण के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 141 मौतों के साथ ब्रिटेन, 30 हजार 739 मौतों के साथ इटली, 26 हजार 646 मौतों के साथ फ्रांस और 11 हजार 625 मौतों के साथ ब्राजील शामिल है.

रूस में 24 घंटे में 11656 मामले कोविड-19 के
रूस में कोविड-19 से संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 11,656 नए मामले सामने आए हैं. देश के कोरानावायरस रिस्पॉन्स सेंटर ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया और बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 221,344 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,000 के पार चले जाने का सिलसिला नौ दिनों से जारी है. बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में मौतों का आकड़ा 94 से बढ़कर 2,009 हो गया है, जबकि 39,801 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.

24 घंटे में रिकॉर्ड 5495 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
इसके साथ ही 24 घंटों के भीतर 5,495 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने का रिकार्ड भी बना है. देश में राजधानी मॉस्को कोराना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां संक्रमितों की संख्या 115,909 है. बीते 24 घंटों में 6,169 नए मरीज सामने आए हैं. रूस के उपभोक्ता व मानवाधिकार संगठन ने सोमवार को बताया कि रविवार को 247,842 लोगों को निगरानी में लिया गया. देशभर में अब तक 50.6 लाख जांच की जा चुकी है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus 41 Lakh People infected from-COVID-19 2 lakh 85 thousand died
Advertisment
Advertisment