Advertisment

पूरी दुनिया में जारी है कोविड-19 का कहर, इटली में कोरोना वायरस के 135,586 पॉजिटिव मामले

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, नए संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है और 10 मार्च के बाद हर दिन सामने आने वाले मामलों में 880 की संख्या सबसे कम है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Corona Vaccine

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

इटली में अब तक कोरोनावायरस (Corona Virus) के 135,586 मामलों की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों में 17,127 लोगों की मौत के आंकड़ें भी शामिल हैं. यह जानकारी कोविड -19 (COVID-19) आपातकाल का प्रबंधन कर रहे सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के हवाले से मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से सोमवार को 880 नए एक्टिव मामले रजिस्टर किए गए हैं. इसके साथ देशभर में एक्टिव संक्रमण के कुल 94067 मामले हो गए हैं. पिछले दिन की तुलना में 1,555 से अधिक लोग इस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 24,392 हो गई है.

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, नए संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है और 10 मार्च के बाद हर दिन सामने आने वाले मामलों में 880 की संख्या सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 3,039 मामलों की वृद्धि हुई, जिससे कुल मामले 135,586 हो गए हैं. जिन लोगों का कोविड -19 (COVID-19) टेस्ट पॉज़ीटिव आया है, उनमें से 28,718 लोगों को अस्पताल के सामान्य वार्ड में, 3,792 लोगों को आईसीयू में और बाकी 61,557 लोगों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें-24 घंटों में बढ़ा कोरोना का कहर, 773 नए मामलों के साथ कुल संख्या 5194 पहुंची, 149 की मौत

बोरेली ने इसकी भी पुष्टि की कि इटली के अस्पतालों पर अब दबाव कम हो रहा है और खास तौर पर 'आईसीयू में अब 106 रोगी कम हैं (पिछले दिन की तुलना में).' बीते 24 घंटों में 604 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है. प्रतिदिन के हिसाब से सोमवार को 636 लोगों की और रविवार को 525 लोगों की जान गई. प्रेस कांफ्रेंस में कमिशनर के साथ उपस्थित नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट में इंफेक्शियस डिजीज डिपार्टमेंट के निदेशक जिओवान्नी रेज्जा ने पुष्टि की कि 'आखिरकार ऐसा लग रहा है कि हम नए मामलों में कमी देख रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-शर्मनाक: पाकिस्तान में कोरोना के लिए सुरक्षा उपकरण मांग रहे चिकित्सकों पर लाठीचार्ज, कई गिरफ्तार

बोरेली ने नेशनल हेल्थ के कर्मचारियों की भी बिना रूके निरंतर सेवा में लगे रहने की तारीफ की. उन्होंने कहा, मेरा समर्थन चिकित्सीय पेशेवरों के साथ हैं.. जो हम सभी की सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

covid-19 corona-virus Corona Havoc 135586 New Case in Italy
Advertisment
Advertisment