कायर पाकिस्‍तान एक तरफ दे रहा युद्ध की धमकी दूसरी ओर कर रहा ये काम

जम्‍मू-कश्‍मीर को जिस दिन अनुच्‍छेद 370 से आजादी मिली तभी से पाकिस्‍तान हैरान और परेशान है. उसके हुक्‍मरान एक तरफ परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं तो छद्म युद्ध की भी तैयारी कर रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अपनी ही चालों में फंसे, सेना कभी भी कर सकती है तख्तापलट

इमरान खान और बाजवा

Advertisment

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) को जिस दिन अनुच्‍छेद 370 (Article 370) से आजादी मिली तभी से पाकिस्‍तान (Pakistan) हैरान और परेशान है. उसके हुक्‍मरान एक तरफ परमाणु युद्ध (Nuclear Attack) की धमकी दे रहे हैं तो छद्म युद्ध (Terror Attack) की भी तैयारी कर रहे हैं. 5 अगस्‍त 2019 को गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाने की इधर घोषणा की उधर पाकिस्‍तान (Pakistan) को खुजली मच गई. ऐसा लगा जैसे पड़ोसी देश में आपातकाल लग गया हो. बौखलाए पाकिस्‍तान (Pakistan) ने अपनी नापाक हरके एलओसी पर दिखानी शुरू कर दी. तबसे उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकी हमले के फिराक में है.

यह भी पढ़ेंः अगर परमाणु युद्ध हुआ तो मिट जाएगा पाकिस्‍तान का अस्‍तित्‍व, देखें कौन कितना ताकतवर

28 अगस्‍त को ताजा घटटनाक्रम में भारतीय नौसेना ने गुजरात के सभी बंदरगाहों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करते हुए तटरक्षक बल को अलर्ट पर रहने को कहा है. आशंका है कि कच्छ के रण में सरक्रीक के हरामी नाले के सहारे पाकिस्‍तान (Pakistan) कमांडो घुसपैठ कर सकते हैं. नौसेना प्रमुख करमवीर सिंह ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पाकिस्‍तान (Pakistan) कमांडो कच्छ में घुस सकते हैं. तटरक्षक बल को इससे अलर्ट रहने की जरूरत है.

5 अगस्त के बाद से देश के अलग अलग हिस्सों में आतंकी साज़िश का अलर्ट

  • 6 अगस्त LoC पर घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, 5-6 पाकिस्‍तान (Pakistan) आतंकियों को सेना ने वापस खदेड़ा
  • 14 अगस्तः आतंकवादियों ने पाकिस्‍तान (Pakistan) सेना की मदद से उरी सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया.
  • 14 अगस्त : गुजरात में समंदर के रास्ते घुसपैठ की फिराक में हैँ पाकिस्‍तान (Pakistan) आतंकी, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट .'सीमा के पास रहने वाले लोगों, मछुआरों को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी भी तरह के संवेदनशील वाहन, बोट और व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए.'
  • 21 अगस्त : राजस्थान में आतंकी घुसपैठ की आशंका के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, आईबी ने गुजरात और राजस्थान पुलिस से इस जानकारी को साझा किया था जिसके बाद गुजरात और राजस्थान के सटे हुए बोर्डर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई।
  • 23 अगस्त : खुफ‍िया एजेंसियों के Alert के मुताबिक आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba, LeT) के छह आतंकी श्रीलंका (Sri Lanka) के रास्‍ते से तमिलनाडु (Tamil Nadu) में दाखिल हो चुके हैं। इस इनपुट को लेकर खुफिया एजेंसियों ने कोयंबटूर और तमिलनाडु में अलर्ट जारी किया
  • 28 अगस्त : नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि हमें ऐसे इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि जैश-ए-मोहम्मद के अंडरवाटर विंग को ट्रेन्ड किया जा रहा है। हम निगरानी रख रहे हैं। साथ ही मैं आश्वस्त करता हूं कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं और उनके इरादे असफल करेंगे।
  • 28 अगस्त : खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर का रिक्रूटर उमर मदनी 7 मई से लेकर 11 मई तक वाराणसी के एक मुसाफिरखाने में रुका था और उसने वहां कई लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान उसके साथ नेपाली मूल का एक और आतंकी मौजूद था.

Source : दृगराज मद्धेशिया

imran-khan Jammu and Kashmir India Pakistan Tension Pakistan Pak Terror Groups
Advertisment
Advertisment
Advertisment