रेप के दोषियों को कर दिया जाएगा 'बधिया', पाकिस्तान में लागू हुआ नया कानून

पाकिस्तान में रेप के आरोपियों को अब बधिया कर दिया जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने नए कानून को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नए दुष्कर्म रोधी अध्यादेश को मंगलवार को मंजूरी दे दी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
rape sill out

रेप के दोषियों को कर दिया जाएगा 'बधिया', पाकिस्तान में नया कानून लागू( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान में रेप के आरोपियों को अब बधिया कर दिया जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने नए कानून को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नए दुष्कर्म रोधी अध्यादेश को मंगलवार को मंजूरी दे दी. नए प्रावधानों के मुताबिक दवा देकर दुष्कर्म के दोषियों का बधिया किया जा सकता है. पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने पिछले महीने दुष्कर्म रोधी अध्यादेश को मंजूरी दी थी. इसमें दुष्कर्म के मुकदमों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों का गठन करने और कुछ मामलों में दवा देकर दुष्कर्मियों का बधिया किये जाने का भी प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट की बैठक आज, गन्ना किसानों पर हो सकता है बड़ा फैसला

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कानून के बाद देश भर में विशेष अदालतों का गठन होगा और उसमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ दुष्कर्म के मामलों की त्वरित सुनवाई होगी. अदालतें चार महीने में सुनवाई पूरी कर लेगी.’’ पहली बार या बार-बार दुष्कर्म का अपराध करने वालों का बधिया किये जाने का प्रावधान किया गया है. हालांकि, इसके लिए दोषी की सहमति भी लेनी होगी. कानून में सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान दवा देकर दोषियों का बधिया किये जाने का है. अधिसूचित बोर्ड के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक कानून में प्रावधान किया गया है कि दुष्कर्म रोधी प्रकोष्ठ घटना की रिपोर्ट होने के छह घंटे के भीतर पीड़िता की जांच कराएगा. 

यह भी पढ़ेंः किसानों ने आज चिल्ला बॉर्डर को जाम करने का किया ऐलान

अध्यादेश के तहत आरोपियों को दुष्कर्म पीड़िता से जिरह की अनुमति नहीं होगी. केवल न्यायाधीश और आरोपी की ओर से पेश वकील ही पीड़िता से सवाल-जवाब कर पाएंगे. जांच में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों को तीन साल तक जेल हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी और पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी की मदद से यौन उत्पीड़न के अपराधियों का डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा. प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए पिछले दिनों कड़ा कानून लाने की घोषणा की थी.

Source : Bhasha

pakistan पाकिस्तान रेप New rape law नया कानून castrated
Advertisment
Advertisment
Advertisment