Advertisment

पाकिस्तान: लाहौर बम धमाके में DIG समेत 13 लोगों की मौत, 83 घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा के बाहर सोमवार को हुए बम धमाके के कुछ देर बाद ही क्वेटा में धमाका होने की खबर मिली है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तान: लाहौर बम धमाके में DIG समेत 13 लोगों की मौत, 83 घायल
Advertisment

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा के बाहर सोमवार को हुए बम धमाके के कुछ देर बाद ही क्वेटा में धमाका होने की खबर मिली है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बम को डिफ्यूज करते समय बम निरोधक दस्ते के दो अधिकारियों के मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हो गए है। घायलों के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।  बम करीब 20 किलो का था, जिसे शरीब ब्रिज के नीचे छुपाया गया था। 

पाकिस्तान में इससे पहले शाम में लाहौर के मॉल रोड पर हुए बम धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 58 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक सोमवार को लाहौर में पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान बम धमाका हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरर ने ली है। 

धमाके में लाहौर के एसएसपी पंजाब पुलिस जाहिद गोंडाल घायल हो गए और डीआईजी ट्रैफिक कैप्टन (रि) अहमद मोबिन मारे गए हैं। मोबिन को थोड़े समय पहले टीवी पर वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से हड़ताल खत्म कर के रास्ता साफ करने के लिए बातचीत करते देखा गया था। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थलों पर वैलेंटाइन डे नहीं मना सकेंगे प्रेमी युगल, हाई कोर्ट ने लगाया बैन

Live Update:

मरने वाले दोनो बम निरोधक दस्ते के अधिकारी थे

लाहौर के बाद अब क्वेटा में बम धमाका, 2 लोगों की मौत औऱ 5 लोगों के घायल होने की खबर है

इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के एक छोटे समूह जमात-उल-अहरर ने ली है 

हम लगातार अपने बीच में मौजूद आंतकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे: नवाज शरीफ 

डीआईजी ट्रैफिक कैप्टन (रि) अहमद मोबिन मारे गए हैं

पंजाब विधानसभा के बाहर केमिस्ट और फार्मा मैनुफैक्चर्स एंसेबली के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। घायलों को मेयो अस्पताल और गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाहौर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। घटनास्थल पर एंबुलेस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच चुकी है। पुलिस और सुरक्षा बल फिलहाल राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, हिंदू आबादी कम हो रही है, क्योंकि वो धर्म परिवर्तन नहीं कराते

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा के बाहर हुए बम धमाके में 13 की मौत
  • बम विस्फोट में धमाके में लाहौर के डीआईजी ट्रैफिक कैप्टन अहमद मोबिन मारे गए हैं

Source : News Nation Bureau

Bomb Blast News in Hindi pakistan bomb blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment