Advertisment

दुनियाभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 280,000 के पार हुई : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि सोमवार सुबह तक दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 2,82,719 दर्ज हुआ था. दुनिया में सबसे ज्यादा 79,528 मौतें अमेरिका में हुई है जबकि ब्रिटेन में 31,930 मौ

author-image
Ravindra Singh
New Update
covid 19

कोविड-19( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 280,000 के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कुल मामले बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि सोमवार सुबह तक दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 2,82,719 दर्ज हुआ था. दुनिया में सबसे ज्यादा 79,528 मौतें अमेरिका में हुई है जबकि ब्रिटेन में 31,930 मौतें हुई हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (30,560), स्पेन (26,621), फ्रांस (26,383) और ब्राजील (11,123) हैं. इस बीच, दुनिया में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,102,849 हो गई है. अमेरिका अभी भी दुनिया में कोरोना के सबसे अधिक मामलों वाला देश है, जहां 1,329,791 मामले सामने आए हैं. 100,000 से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश स्पेन (224,350), ब्रिटेन (220,449), इटली (219,070), रूस (209,688), फ्रांस (177,094), जर्मनी (171,879), ब्राजील (162,699), तुर्की (138,657) और ईरान (107,603) हैं.

यह भी पढ़ें-कंगाल पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, भारत से आयात दवा का घोटाला; चौतरफा जांच की मांग

रूस में 24 घंटे में 11656 मामले कोविड-19 के
रूस में कोविड-19 से संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 11,656 नए मामले सामने आए हैं. देश के कोरानावायरस रिस्पॉन्स सेंटर ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया और बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 221,344 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,000 के पार चले जाने का सिलसिला नौ दिनों से जारी है. बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में मौतों का आकड़ा 94 से बढ़कर 2,009 हो गया है, जबकि 39,801 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस संकट से क्रेडिट कार्ड के जरिये लेन-देन और बढ़ेगा: एसबीआई कार्ड सीईओ

24 घंटे में रिकॉर्ड 5495 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
इसके साथ ही 24 घंटों के भीतर 5,495 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने का रिकार्ड भी बना है. देश में राजधानी मॉस्को कोराना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां संक्रमितों की संख्या 115,909 है. बीते 24 घंटों में 6,169 नए मरीज सामने आए हैं. रूस के उपभोक्ता व मानवाधिकार संगठन ने सोमवार को बताया कि रविवार को 247,842 लोगों को निगरानी में लिया गया. देशभर में अब तक 50.6 लाख जांच की जा चुकी है.

covid-19 corona-virus coronavirus Johns Hopkins University 280000 People died from COVID-19
Advertisment
Advertisment