तुर्की, यूनानी द्वीप में भूकंप से मरने वालों की संख्या 26 हुई

तुर्की (Turkey) के तट और यूनान के सामोस द्वीप के बीच इजियन सागर में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 26 हो गई है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Turkey Earthquake

तुर्की में धरती कांपी. लाखों प्रभावित हुए.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

तुर्की (Turkey) के तट और यूनान के सामोस द्वीप के बीच इजियन सागर में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 26 हो गई है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार दोपहर को आए भूकंप (Earthquake) के कारण तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में इमारतें ढह गईं और इजमिर जिले के सेफेरिहिसार एवं सामोस में छोटी सुनामी भी आई. इसके बाद भी भूकंप बाद के सैकड़ों झटके आए. बचाव दल भूकंप में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. 

तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि इजमिर में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक बुजुर्ग महिला की मौत डूबने के कारण हुई. स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने बताया कि सामोस में एक दीवार ढहने के कारण फंसी दो किशोरियों की मौत हो गई. द्वीप में कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं. भूकंप में 800 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई. 

यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था. प्राधिकारियों ने इजमिर निवासियों को सचेत किया है कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में अभी नहीं लौटें, क्योंकि भूकंप बाद से झटकों के कारण ये इमारतें ढह सकती हैं. इजमिर में 3,000 से अधिक राहत कर्मियों और राहत सामग्री को भेजा गया है. यूनान और तुर्की के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों देशों के अधिकारियों ने इस मुश्किल समय में एकजुटता दिखाते हुए संदेश जारी किए तथा यूनान और तुर्की के राष्ट्रपतियों ने फोन पर बातचीत की. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

earthquake death European Island Turkey भूकंप तुर्की मृतक संख्या यूरोपीय द्वीप
Advertisment
Advertisment
Advertisment