देशभर में लॉकडाउन (lockdown) का 7वां दिन है. इसके बावजूद कोरोना (corona) के मामलो में कमी नहीं दिख रही है. देशभर में अब तक कोरोना के 1329 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 140 ठीक हो चुके हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल केरल में मंगलवार सुबह एक 68 साल के शख्स की मौत हो गई जिसके बाद मौत का ये आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहा कुल आंकड़ा 216 पहुंच गया है जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात में कोरोनावायरस से 6 मौतें, अब तक कुल 69 मामले
एक सप्ताह में 69 पॉजिटिव मामलों और छह मौतों के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्लस्टर कंटेंट रणनीति के तहत कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के अपने प्रयास् तेज कर दिए हैं. सोमवार को मीडिया को सूचित करते हुए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा, "भावनगर के जेसार की एक 45 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस की वजह से लगभग 12 बजे रात में मृत्यु हो गई. वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थी. कुछ समय पहले उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. हमारे पास भावनगर में सोमवार सुबह तक 4 अन्य पॉजिटिव मामले दर्ज हुए.' उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ गुजरात में 6 लोगों की मौतें दर्ज की गईं, जो भारत में सबसे ज्यादा है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 69 हैं, जिनमें मौतें भी शामिल हैं। 63 में से 59 की हालत स्थिर है जबकि अन्य दो वेंटिलेटर पर हैं और दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.'
यह भी पढ़ें: अमित मालवीय ने सीएम को बताया 'क्रिमिनल, पूछा- निजामुद्दीन में कार्यक्रम की सीएम ने कैसे दी इजाजत
क्या कहते हैं मध्य प्रदेश के आंकड़े
मध्य प्रदेश के इंदौर में 49 वर्षीय महिला के सोमवार रात दम तोड़ने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की तादाद बढ़कर पांच पर पहुंच गयी है. इनमें से तीन अकेले इंदौर शहर के निवासी थे जिनमें से दो की मौत पिछले 24 घंटे में हुई. शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाली 49 वर्षीय महिला ने मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में आखिरी सांस ली. अधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी महिला उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पहले ही पीड़ित थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खौफ के बीच मोदी सरकार पर लोगों का भरोसा कायम
दुनियाभर में कोरोना का कोहराम
वहीं बात करें दुनियाभर के आंकड़ो की तो 203 देशों में अपने पैर पसार चुका कोरोना 697,244 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि 33,257 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों (एक इंटरेक्टिव मानचित्र) के हवाले से कहा कि अमेरिका में स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 6.15 बजे (2215 जीएमटी पर) तक कोविड-19 से संक्रमित 160,020 मामले थे और संक्रमण के चलते अब तक 2,953 मौतें हुई हैं. देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अकेले कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,218 मौतों के साथ 66 हजार से अधिक है
WHO के मुताबिक इटली में कुल मामलो की संख्या 97689 है जबकि 10,781 लोगों की मौत हो गई है. वहीं स्पेन में अब तक 78,797 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 6,528 लोगों की मौत हो गई है.