यहां के बागी नेता ने पाक और चीन को दिखाया आईना, कहा- मानवाधिकारों के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता ये हैं

वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (डब्लूयूसी) के अध्यक्ष डोक्लन ईसा जो चीन के वासी हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि चीनी सरकार उइगर मुसलमानों के साथ क्या कर रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
यहां के बागी नेता ने पाक और चीन को दिखाया आईना, कहा- मानवाधिकारों के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता ये हैं
Advertisment

पाकिस्तान और चीन मानवाधिकार के नाम पर भारत को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वो अपनी गिरेबा में झांकना भूल जाते हैं. पाकिस्तान और चीन का फरेबी चेहरा उन्हीं के 'घर' का एक शख्स जिनेवा में दिखा रहा है. वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (डब्लूयूसी) के अध्यक्ष डोक्लन ईसा जो चीन के वासी हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि चीनी सरकार उइगर मुसलमानों के साथ क्या कर रही है. लेकिन वो इसपर बात नहीं करना चाहते हैं.

जिनेवा में चीन के बागी नेता ने कहा, 'पाकिस्तान के पीएम (इमरान खान) अच्छी तरह जानते हैं कि चीन की सरकार उइगर मुसलमानों के साथ क्या कर रही है, लेकिन वो इसपर बात नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान मानवाधिकारों के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ताओं में से एक है और चीन वास्तविकता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छिपा रहा है.'

इसे भी पढ़ें:कोई 'शाह' 1950 का वादा नहीं तोड़ सकता, हिंदी पर अमित शाह को कमल हासन की चुनौती

बता दें कि उइगर कांग्रेस चीन से बाहर रहने वाले उइगर मुसलमानों का ग्रुप है. जिसके नेता डोल्कन ईसा हैं. इनपर चीन ने शिंजियांग प्रांत में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं डोल्कन ईसा चीन पर उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. चीन में उइगर मुसलमान एक करोड़ से ज़्यादा हैं.चीन ने डोल्कन ईसा के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.

pakistan china Geneva Dolkun isa Uyghur congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment