Advertisment

अब डरने लगे हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा - हर दिन कराएंगे कोरोना संक्रमण की जांच

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित पाए जाने के बाद से लगता है काफी डर गए हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
donald trump

निजी सहायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से डर गए हैं ट्रंप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित पाए जाने के बाद से लगता है काफी डर गए हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रहे हैं. अपने सहायक के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह हर दिन कोविड-19 (COVID-19) की जांच कराएंगे. ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. हालांकि राष्ट्रपति ने बताया कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था. इस बीच ट्रंप ने कहा कि चीन (China) से दुनियाभर में जानलेवा संक्रामक रोग का फैलना या तो चीन की भयंकर गलती थी या फिर वे इसे रोकने में असमर्थ रहे.

यह भी पढ़ेंः उद्योग और व्यापार जगत को जीएसटी में दी गई बड़ी राहत, मोदी ने कही यह बात

निजी सहायक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, 'मेरा इस व्यक्ति के साथ बहुत कम निजी संपर्क था. मैं जानता हूं कि वह कौन है. अच्छा व्यक्ति है, लेकिन मेरा उनसे बहुत कम संपर्क था. देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का उनके साथ बहुत कम संपर्क था, लेकिन माइक और मेरी जांच की गई. हम दोनों की जांच की गई.' ट्रंप ने सवालों के जवाब में कहा कि उनकी, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मियों की कोरोना वायरस के लिए हर दिन जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी जांच कराई. मैंने कल और आज जांच कराई थी तथा जांच में संक्रमित नहीं पाया गया. माइक ने अभी जांच कराई और वह संक्रमित नहीं पाए गए.'

यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये मजदूरों पर गुजरी ट्रेन, 17 की मौत, बच्चे भी शामिल

चीन को करार दिया बेवकूफ
इस बीच, ट्रंप ने कहा कि चीन से दुनियाभर में जानलेवा संक्रामक रोग का फैलना या तो चीन की भयंकर गलती थी या फिर वे इसे रोकने में असमर्थ रहे. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस जहां से यह शुरू हुआ, वहीं इसे रोका जा सकता था. यह करना आसान होता, लेकिन कुछ तो हुआ है.' राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'या तो उन्होंने एक भयंकर गलती की या संभवत: वे इसे रोकने में असमर्थ रहे. कोई तो बेवकूफ था. उन्होंने इसे नहीं रोका जो कि उन्हें रोकना चाहिए था. यह बहुत गलत है.' ट्रंप ने बताया कि यह जानलेवा विषाणु 180 से अधिक देशों में फैल गया.

HIGHLIGHTS

  • निजी सहायक के संक्रमित पाए जाने के बाद डर गए डोनाल्ड ट्रंप.
  • खुद समेत उपराष्ट्रपति माइक पेंस की कराएंगे हर रोज जांच.
  • चीन को फिर ठहराया जिम्मेदार. कहा - कोई तो बेवकूफ है.
covid-19 corona-virus America Donald Trump corona test Mike Pence
Advertisment
Advertisment