Advertisment

पत्रकार खाशोगी हत्या मामले में सऊदी क्राउन प्रिंस के समर्थन में ट्रंप

ट्रंप ने एक बयान में कहा कि सीआई के पास खाशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस का हाथ होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पत्रकार खाशोगी हत्या मामले में सऊदी क्राउन प्रिंस के समर्थन में ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि सीआईए इस बात के 'पुख्ता' नतीजे पर नहीं पहुंची है कि पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या का आदेश किसने दिया, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एजेंसी के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस ने ही खाशोगी की हत्या का आदेश दिया था. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि सीआई के पास खाशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस का हाथ होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'ऐसा हो सकता है कि क्राउन प्रिंस को इस त्रासदीपूर्ण घटना की जानकारी हो. शायद ऐसा हो या शायद ऐसा न हो. इस बात के आधार पर कहा जा सकता है कि हमें खाशोगी की हत्या से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी शायद कभी नहीं होगी.'

एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने बयान में साफ कहा कि उनके इस रुख में सऊदी का तेल उत्पादक देश होना भी एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के बाद सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है.

और पढ़ें: ट्रंप को कोर्ट ने दिया झटका, शरणार्थियों की एंट्री पर रोक नहीं

राष्ट्रपति ने साथ ही कहा कि उनका फैसला अमेरिका की पूर्ण सुरक्षा के लिए लिया गया है और रियाद ईरान के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया से आंतकवाद के खात्मे के लिए सऊदी अरब एक महत्वपूर्ण साझेदार है. बयान के अंत में उन्होंने कहा कि 'आसान शब्दों में इसे अमेरिका प्रथम कहा जाता है.'

Source : IANS

Donald Trump Saudi Crown Prince Journalist Jamal Khashoggi Khashoggi murder
Advertisment
Advertisment