कोरोना सूचना को हल्के में लेना डोनाल्ड ट्रंप को पड़ा भारी, कोविड-19 पर अमेरिका में अफरा-तफरी

2019 में अमेरिकी सरकार ने आपात महामारी (Epidemic) के निपटारे के लिए 8 महीने का अभ्यास किया था, लेकिन जब कोविड-19 महामारी उभरी, अमेरिका मुसीबत में पड़ गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Donald Trump Corona Virus

कोरोना सूचना की अनदेखी भारी पड़ी डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अब अमेरिका (America) में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 6, 77,570 लाख से ज्यादा है और 34,617 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी अमेरिका के 50 राज्यों में फैल रही है. कोविड-19 (COVID-19) के सामने अमेरिका में अफरा-तफरी कैसे फैल गयी. बता दें कि वर्ष 2019 में अमेरिकी सरकार ने आपात महामारी (Epidemic) के निपटारे के लिए 8 महीने का अभ्यास किया था, लेकिन जब कोविड-19 महामारी उभरी, अमेरिका मुसीबत में पड़ गया. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 3 जनवरी को चीन (China) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिका समेत विभिन्न देशों को कोविड-19 की सूचना प्रदान करना शुरू किया था. अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री ने 18 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) को रिपोर्ट किया, लेकिन ट्रंप ने संबंधित सूचना को नजरअंदाज किया.

यह भी पढ़ेंः चीन के लैब से हुई कोरोना वायरस की उत्पत्ति, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता: अमेरिका

बहुत बाद में ट्रंप ने मानी सच्चाई
इसके बाद मार्च में अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी आयी. इस के प्रति ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि किसी ने नहीं सोचा कि स्थिति इतनी गंभीर होगी, लेकिन वास्तव में वे जानते थे. 5 मार्च को अमेरिकी सीनेट ने महामारी के मुकाबले के लिए 830 करोड़ अमेरिकी डॉलर वाले अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फरवरी के मध्य में अमेरिका में हर दिन सिर्फ 100 संबंधित नमूनों की जांच की जा सकती थी और फरवरी के अंत में पूरे अमेरिका में सिर्फ 4000 से कम लोगों ने कोविड-19 की जांच कराई. इस दौरान ट्रंप ने विभिन्न राज्यों के गर्वनरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की, पर महामारी के नियंत्रण के कदमों पर राष्ट्रपति और कुछ गर्वनरों के बीच वाद विवाद हुआ.

यह भी पढ़ेंः Corona Virus से 53 देशों में 3,336 भारतीय संक्रमित, 25 की हुई मौत

न्यूयॉर्क में 16 हजार से अधिक मौतें
13 मार्च को राष्ट्रपति ट्रंप ने आपातकाल की घोषणा की. तब से अमेरिका में कोविड-19 का देश भर में मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन सब से पहले की सतर्कता सूचना मिलने से 70 दिन व्यर्थ में बीत गये. इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, जिसके बाद इटली का स्थान है जहां 22,170 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां भाग ही है. स्पेन में 19,315 और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 6,77,570 मामले सामने आये हैं, जहां पिछले दो दिनों में रिकार्ड संख्या में लोगों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 महामारी के केंद्र न्यूयार्क में 16,106 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 6,77,570 और 34,617 की मौत.
  • कोविड-19 महामारी के केंद्र न्यूयार्क में 16,106 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
  • 18 जनवरी को कोरोना से आगाह करती रिपोर्ट को ट्रंप ने किया नजरअंदाज.
covid-19 America Donald Trump china WHO Corona Virus Lockdown COVID-19 Spread Ignorance
Advertisment
Advertisment
Advertisment