अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. वे अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीते दिनों एजेंसी ने ट्रंप की प्रॉपर्टी मार-ए-लागो पर छापा मारा था. इस कार्रवाई को एक सप्ताह बीत चुके हैं. इस बीच ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से FBI पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि FBI जांच के वक्त उनके घर पर चोरी हुई. इस दौरान उनके तीन पासपोर्ट को गायब कर दिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया मार-ए-लागो पर छापेमारी करके उनके तीन पासपोर्ट FBI ने चुराए हैं.
हालांकि इसमें एक पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जब कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जांच एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहा है. इससे पहले FBI की जांच पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने कहा था कि ये डेमोक्रेट्स की उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की एक साजिश है. वे नहीं चाहते हैं कि वह आने वाला चुनाव लड़ें.
डोनाल्ड ट्रंप पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने व्हाइट हाउस से निकलने के साथ कई सारे सीक्रेट दस्तावेजों को नष्ट या गायब किया है. अभी तक एफबीआई को ऐसे किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि जांच लगातार जारी है. ऐसा दावा हो रहा है कि ट्रंप ने जब व्हाइट हाउस को छोड़ा था तो वे किसी बड़े से डिब्बे में अहम दस्तावेजों को अपनी प्रॉपर्टी मार-ए-लागो पर ले आए थे.
कई दस्तावेजों को ट्रॉयलेट में फ्लश कर दिया
ट्रंप पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने व्हाइट हाउस से निकलने के पहले कई दस्तावेजों को ट्रॉयलेट में फ्लश कर दिया. न्यूयार्क टाइम्स की पत्रकार मैगी ने अपनी किताब 'कॉन्फिडेंस मैन' में इस घटना का जिक्र किया है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, टॉयलेट में कागज फंसने के कारण वह चोक हो गया था. ट्रंप पर आरोप है कि इस तरह से उन्होंने कई अहम दस्तावेजों को बर्बाद कर दिया ताकि उनके कार्यकाल में हुईं गलतियों को छिपाया जा सके. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया, मगर जांच एजेंसियां लगातार रेड मार रही हैं.
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई पर गंभीर आरोप लगाए
- FBI ने ट्रंप की प्रॉपर्टी मार-ए-लागो पर छापा मारा था
- ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने सीक्रेट दस्तावेजों को गायब किया