Donald Trump News: दुनिया की सुपर पॉवर कहे जाने वाले अमेरिका में आम चुनाव से पहले एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. चुनाव के प्रचार के दौरान यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले के बाद अमेरिका में सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं. कोई इसे विपक्षियों की चाल बता रहा है तो कई इसे ट्रंप का पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है. खास बात यह है कि ट्रंप को जान से मारने का प्रयास करने वाला शख्स भी मारा गया है, लेकिन इस बीच इस हमलावर का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ गया है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वह शख्स कौन है जिसने यूएस के पूर्व राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला किया.
कौन था ट्रंप पर हमला करने वाला शख्स
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के नाम से हुई है. जाहिर इतनी कम उम्र में ये युवा आखिर हत्यारा बनने को कैसे तैयार हो गया है. बता दें कि क्रुक्स पेंसिलवेनिया का ही रहने वाला है. यहीं पर ट्रंप जनसभा को संबोधित कर रहे थे. क्रुक्स को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये लड़का स्कूल में बिल्कुल शांत रहता था. उसके दोस्तों की मानें तो वह कभी यकीन ही नहीं कर सकते हैं कि क्रुक्स इस तरह के काम को अंजाम दे सकता है.
यह भी पढ़ें - 'अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं', ट्रंप पर हमले के बाद बाइडेन का राष्ट्र के नाम
परेशान रहता था क्रुक्स
क्रुक्स के स्कूली दोस्तों की मानें तो वह ज्यादातर अकेला रहना पसंद करता था. लेकिन पूरी तरह शांत रहता था, हां उसके दोस्तों ने ये बात जरूर बताई है कि क्रुक्स कुछ परेशान जरूर रहता था. उसके स्कूली साथियों की मानें तो क्रुक्स के ज्यादा दोस्त भी नहीं थे और न ही उसे कभी राजनीति या फिर किसी दल को लेकर बात करते सुना था.
बुलिंग का हो चुका था शिकार
क्रुक्स के स्कूली साथियों के मुताबिक उनके स्कूल में बुलिंग काफी ज्यादा होती थी. क्रुक्स के साथ भी बुलिंग होती रहती थी. उसकी बुलिंग की बड़ी वजह उसके कपड़े या पहवाना होता था जो बहुत आकर्षक नहीं था. एक बात जरूर थी क्रुक्स ज्यादातर हंटिंग आउटफिट में नजर आता था. इससे ये कहा जा सकता है कि शायद उसे शिकार का शौक था.
क्रुक्स की कार से क्या मिला
हमले के बाद क्रुक्स की कार को भी जब्त कर लिया गया। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि क्रुक्स की कार से एक संदिग्ध उपकरण हासिल किया है, बताया जा रहा है कि इस उपकरण का इस्तेमाल बम तकनीशियन करते हैं.
इसके अलावा क्रुक्स ने ट्रंप पर हमले में जिस बंदूक का यूज किया उसमें एक AR-शैली की सेमी ऑटोमैटिक राइफल थी, जिसे कानूनी तौर पर खरीदा गया. ये संभावना भी जताई जा रही है कि क्रुक्स के पिता ने ये बंदूक पर्चेज की थी.
Source :