Advertisment

अमेरिका 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर लगाएगा 25 फीसदी शुल्क

ट्रंप प्रशासन चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर प्रस्तावित 10 फीसदी आयात कर को बढ़ाकर 25 फीसदी करने पर विचार कर रहा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमेरिका 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर लगाएगा 25 फीसदी शुल्क

डोनाल्ड ट्रंप (ANI)

ट्रंप प्रशासन चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर प्रस्तावित 10 फीसदी आयात कर को बढ़ाकर 25 फीसदी करने पर विचार कर रहा है।

Advertisment

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, चीनी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के मामले में अमेरिका के अधिक सख्त रुख की घोषणा बुधवार तक हो सकती है। अमेरिका के इस रुख से वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच दोबारा व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है, जिसको लेकर पहले से ही व्यापार युद्ध की नौबत आ गई है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत से तनाव कम करने में कोई खास कामयाबी नहीं मिली।

चीनी सरकार ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि वॉशिंगटन द्वारा आयात शुल्क लगाने की धमकी देकर भयादोहन करने की कोशिश काम नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति रुहानी से मिलने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप

Advertisment

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'अमेरिका द्वारा भयादोहन और दबाव डालने की नीति चीन पर कभी काम नहीं आएगी। अगर उन्होंने दोबारा तनाव बढ़ाने की कोशिश की तो हम अपने वैध अधिकारों और हितों को बरकरार रखने के लिए निश्चित तौर पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।'

गेंग शुआंग ने कहा, 'चीन का हमेशा विश्वास रहा है कि व्यापारिक विवादों का समाधान बातचीत से होना चाहिए। हमारी निष्ठा और प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय देख रही है।'

इससे पहले जुलाई में अमेरिका ने 34 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया, जिसकी प्रतिक्रिया में बीजिंग ने भी तत्काल उतने ही मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया।

Advertisment

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दौर में 16 अरब मूल्य के उत्पादों पर आयात शुल्क इस हफ्ते से प्रभावी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत ने 3 पाकिस्तानियों को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने का स्वागत किया

Source : IANS

Donald Trump Chinese Goods
Advertisment
Advertisment