अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ट्वीट कर कहा है कि कुछ बड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि उनका ये ट्वीट आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबु बकर अल बगदादी की मौत से लेकर जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना ने बगदादी को अपना निशाना बना लिया है और डोनाल्ड ट्रंप आज इसका ऐलना भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शवों में 20 वियतनामियों के होने की आशंका
खबरों के मुताबिक शनिवार को अमेरिकी सेना ने उत्तर पश्चिम सीरिया में बगदादी को निशाना बनाते हुए उसे ढेर कर दिया है. अधिकारियों की मानें तो उसे CIA की मदद से ढूंढा गया. इसके बाद ऑपरेशन चलाकर उसे निशाना बनाया गया. वहीं व्हाइट हाउस का कहना बै कि ट्रंप रविवार को कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि घोषणा किससे जुड़ी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: आईफोन में होम बटन वापस चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, एप्पल के CEO से कही ये बात
बता दें, इससे पहले भी कई बार बगदादी की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन इस बार खुद डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से माना जा रहा है कि हो सकता है इस बार सच में बगदादी मारा गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो