Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी ने बाइडन को ‘बहुत पेशेवर तरीके से सत्ता हस्तांतरण’ का किया वादा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने देश के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रशासन का ‘बहुत पेशेवर तरीके से हस्तांतरण’ का वादा किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने देश के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रशासन का ‘बहुत पेशेवर तरीके से हस्तांतरण’ का वादा किया है. हालांकि, ट्रंप अभी भी दावा कर रहे हैं कि नवंबर में हुए चुनाव में वह जीते हैं. ओ ब्रायन ने यह वादा एक साक्षात्कार में किया जिसका प्रसारण सोमवार को हुआ.

रॉबर्ट ओ' ब्रायन ने ‘ग्लोबल सिक्योरिटी फोरम’ में कई बार प्रशासन के हस्तांतरण का उल्लेख किया. उन्होंने उन शांति समझौतों का उल्लेख किया जो बहरीन, सूडान और संयुक्त अरब अमीरात ने इजराइल के साथ किए हैं. उन्होंने इन समझौतों को ट्रंप के लिए ‘एक महान उपलब्धि बताया.’ ओ ब्रायन ने स्वीकार किया कि ट्रंप के समक्ष अदालत में काफी चुनौतियां हैं. ओ ब्रायन ने कहा कि अगर बाइडन-हैरिस विजेता होते हैं और चीजें निश्चित तौर पर उसी दिशा में जाती प्रतीत हो रही हैं तो बहुत पेशेवर प्रशासनिक हस्तांतरण होगा. इसके बारे में कोई सवाल नहीं है.

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से हार स्वीकार करने से एक बार फिर सोमवार को इनकार किया और इस बात पर जोर दिया कि गत तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने ‘‘जीत’’ दर्ज की है. ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं चुनाव जीता.’’ इस ट्वीट पर सोशल नेटवर्किंग साइट द्वारा फ्लैग का निशान लगाकर लिखा गया कि ‘‘आधिकारिक सूत्रों ने इस चुनाव पर अलग तरीके से टिप्पणी की है.’’

रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप ने चुनाव में धांधली के निराधार दावों को दोहराते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘वह चुनाव जीत गए क्योंकि चुनाव में धांधली हुई थी.’’ पिछले सप्ताह मुख्यधारा के मीडिया ने बाइडन को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से अनिवार्य 270 से अधिक पर जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उप राष्ट्रपति को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था.

Source : Bhasha

joe-biden president-donald-trump us presidnet
Advertisment
Advertisment