अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिका के खुफिया विभाग के प्रमुख डैन कोट्स 15 अगस्त को अपना पद छोड़ देंगे. एक के बाद एक हो रहे इस्तीफों से त्रस्त ट्रंप प्रशासन से यह नई हाई प्रोफाइल रवानगी है. ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि वह टेक्सास के प्रतिनिधि जॉन रैटक्लिफ को नेशनल इंटेलिजेंस के नये निदेशक के तौर पर नामित करने का विचार कर रहे हैं. रैटक्लिफ सदन की खुफिया, न्यायपालिका एवं गृह सुरक्षा पर बनी समितियों के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में फूड फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, अब तक 11 घायल
ट्रंप ने लिखा, 'अमेरिका के पूर्व अटॉर्नी, जॉन उस देश का नेतृत्व करेंगे एवं उसे महान बनाएंगे जिससे वह प्रेम करते हैं.' साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने कोट्स की सेवाओं के लिए उनको भी धन्यवाद दिया.
ट्रंप के कोट्स समेत कई अमेरिकी खुफिया प्रमुखों से लगातार मतभेद होते रहे हैं. ये मतभेद 2016 के चुनावों में रूसी हस्तक्षेप से लेकर उत्तर कोरिया एवं ईरान के परमाणु निरस्त्रीकरण तक के मुद्दों पर रहे हैं.
और पढ़ें: 'मोदी मैजिक' पर भरोसा कर रहे इजरायल के पीएम नेतन्याहू, लगाए बड़े-बड़े कट-आउट
रक्षा मंत्री जिम मैटिस, गृह सुरक्षा विभाग की प्रमुख कर्स्टजन नीलसन, चीफ ऑफ स्टाफ डॉन कैली और शीर्ष राजनयिक रेक्स टिलरसन समेत ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की रुखस्तगी की लंबी फेहरिस्त में अब कोट्स का नाम भी जुड़ गया है.