अेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी किंग के साथ 110 बिलियन डॉलर के भारी भरकम रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट और यूरोप के 9 दिनों के दौरे पर सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि अमेरिका सऊदी के साथ अभी और भी कई करार पर हस्ताक्षर कर सकता है। सूत्रों के अनुसार यह करार करीब 350 बिलियन डॉलर के हो सकते हैं, जिनमें यह 110 बिलियन डॉलर का रक्षा सौदा भी शामिल है।
सऊदी अरब में डोनाल्ड और उनकी पत्नी का स्वागत सऊदी के किंग सलमान ने किया। साथ ही उनके स्वागत के लिए नृत्य का आयोजन भी किया था। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अन्य पुरूष अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य में हिस्सा लिया।
पाकिस्तानी वकीलों ने पीएम नवाज़ शरीफ को 7 दिन में पद छोड़ने का दिया अल्टीमेटम
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे थे। यह राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दौरे के तहत ट्रंप इजरायल, वेटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी शामिल हैं। वह इटली में नाटो और जी7 सम्मेलन की बैठकों में शिरकत करेंगे।
इस दौरे पर ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेयर्ड कुश्नर भी उनके साथ हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau