ट्रम्प ने इमरान और अशरफ गनी से फोन पर बात की, दो बंधकों को रिहा करने के लिए धन्यवाद दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald J. Trump) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से अलग-अलग फोन पर बातचीत की

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ट्रम्प ने इमरान और अशरफ गनी से फोन पर बात की, दो बंधकों को रिहा करने के लिए धन्यवाद दिया

ट्रंप और इमरान( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald J. Trump) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से अलग-अलग फोन पर बातचीत की और दो बंधकों अमेरिकी केविन किंग (Kevin King) और ऑस्ट्रेलियाई तिमोथी वीक्स की रिहाई के लिए धन्यवाद दिया. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. तालिबान ने इन दोनों को 2016 से ही बंधक बनाया हुआ था. मंगलवार को, केविन किंग (63) और तिमोथी वीक्स (50) को अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में अमेरिकी सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया. इसके बदले में अफगान सरकार ने तीन बड़े तालिबानी कैदियों को रिहा किया.

रिहा किए गए हक्कानी नेटवर्क से जुड़े तालिबान के तीन सदस्य अनस हक्कानी, हाजी माली खान (Imran Khan) और हाफिज राशिद हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि गुरुवार को ट्रम्प (Donald J. Trump) ने दो अलग-अलग कॉल किए. व्हाइट हाउस ने बातचीत का ब्योरा बताते हुए कहा कि खान (Imran Khan) के साथ फोन पर बातचीत में, ट्रम्प (Donald J. Trump) ने दो बंधकों की रिहाई में पाकिस्तान के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. जानकारी के मुताबिक, ‘‘ट्रम्प (Donald J. Trump) को उम्मीद है कि यह सकारात्मक घटना अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में योगदान देगा.’’

यह भी पढ़ेंः महाराष्‍ट्रः नीति, नैतिकता, विचारधारा और जनादेश दरकिनार, बस कुर्सी की दरकार

इसके मुताबिक, ‘‘दोनों नेताओं ने अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया, जो इस साल एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने के रास्ते पर है, इसके साथ ही निवेश और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों पर भी बातचीत हुई.’’ इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, खान (Imran Khan) ने राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald J. Trump) को कश्मीर की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया.

यह भी पढ़ेंः गूगल (Google) के इस फोन में Bug ढूंढिए और 10 करोड़ इनाम पाइए

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald J. Trump) की ओर से कश्मीर मामले पर निरंतर मध्यस्थता की पेशकश करने की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री खान (Imran Khan) ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए. गौरतलब है कि ट्रम्प (Donald J. Trump) ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए बार-बार मध्यस्थता की पेशकश की है.

यह भी पढ़ेंः दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए सबसे ज्‍यादा ये बहाना बनाते हैं कर्मचारी, कंपनी नहीं बॉस को कहते हैं अलविदा

हालांकि, भारत हमेशा यह कहता रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मामला है जिसमें तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है. अफगान राष्ट्रपति गनी से फोन पर बातचीत में ट्रम्प (Donald J. Trump) ने दो बंधकों को मुक्त करने में उनके सहयोग की सराहना की ट्रम्प (Donald J. Trump) ने अपने देश की शांति प्रक्रिया में अफगान सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और एक राजनीतिक समझौते तक पहुंचने के लिए किसी वार्ता के लिए हिंसा में कमी बेहद जरूरी है.’’ 

imran-khan Donald Trump Tweet
Advertisment
Advertisment
Advertisment