अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ) में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि 'मैं भारत से प्रेम करता हूं, मेरे दोस्त पीएम नरेन्द्र मोदी को मेरा अभिवादन कीजिएगा.'
संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप की अध्यक्षता में मादक पदार्थों पर रोक को लेकर कार्यक्रम संपन्न किया. कार्यक्रम के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा स्वराज को गले लगाया और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करवाई.
भारतीय राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, सुषमा स्वराज ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके लिए शुभकामनाएं लेकर आई हैं तो ट्रंप खुश हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम संदेश देते हुए सुषमा स्वराज को कहा, 'मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे दोस्त पीएम मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा.'
और पढ़ें : मुंबई हमले मामले में पाक कोर्ट ने नवाज शरीफ को किया तलब, की थी हमलावरों की तस्दीक
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 73वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शामिल हुईं. इस सम्मेलन की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी.
Source : News Nation Bureau