2017 के दूसरे और सबसे लंबे सूर्य ग्रहण की चर्चा होने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति भी चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने बिना चश्मे के सूर्य ग्रहण देखा और इस वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं।
ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों ने कई बार चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से आखों को स्थाई तौर पर नुकसान हो सकता है।
'द गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप एक तस्वीर में व्हाइट हाउस की बालकनी में पत्नी मेलानिया व बेटे बैरन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में ग्रहण देखने के विशेष चश्मों को पहनने से पहले ही ट्रंप अधखुली निगाहों से आसमान की ओर देख रहे हैं।
वहीं, इस दौरान एक सहायक ने घटना की तस्वीर लेने से मना किया, लेकिन तब तक यह घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी और तेजी से इंटरनेट पर साझा होने लगी थी।
तस्वीर साझा करते ही यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप खुद को समझाने की कोशिश कर रहे है कि वह चश्मे के बिना ग्रहण को देख सकते है।
Donald Trump trying to convince himself he can look at the eclipse without glasses on. 😂😂🤣🤣#SolarEclipse2017 pic.twitter.com/EeRKR6JNG8
— Ferrari Forbes (@ferrariforbes) August 21, 2017
एक और यूजर ने लिखा, 'जैसा ही उन्होंने ऐसा किया, नीचे से भीड़ में से कोई व्यक्ति चिल्लाया 'देखो मत।'
As he did this, someone in a crowd of aides below shouted "Don't look." pic.twitter.com/dtfSLEzcAZ
— Ted Mann (@TMannWSJ) August 21, 2017
और पढ़ें: शरीफ के पाकिस्तान छोड़कर भागने की आशंका, एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में नाम डालने की उठी मांग
एक यूजर ने लिखा, वैज्ञानिक: क्लाइमेट चेंज वास्तविक है ट्रंप: क्लाइमेट चेंज एक धोखा है! वैज्ञानिक: सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को न देखें ट्रंप:
Scientists: Climate change is real.
Trump: Climate change is a hoax!
Scientists: Don't look at the sun during #SolarEclispe2017
Trump: pic.twitter.com/uvGSsyJEUo— David Schneider (@davidschneider) August 21, 2017
एक यूजर ने लिखा,मैं चाहती हूं कि कोई मुझे ऐसे ही देखें जिस तरह से ट्रंप ग्रहण को देख रहे है'
i want someone to look at me the way Trump looks at the eclipse pic.twitter.com/15pfqYpkFy
— oneyun da prophet (@oneyun) August 21, 2017
एक और यूजर ने लिखा,'वो बड़ा पीला सा एक सूरज है'
“The big yellow one’s the sun!” pic.twitter.com/pVzKgNpAQY
— Quinn Sutherland (@ReelQuinn) August 21, 2017
You're fake news. pic.twitter.com/qa6cO2M4Ld
— Patrick Tucker (@DefTechPat) August 21, 2017
इस तस्वीर को 'न्यूयार्क डेली न्यूज' ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित किया है।
इस घटना को हालांकि हर किसी ने व्यंग्य के तौर पर नहीं लिया है। 'फॉक्स न्यूज' के एंकर ट्रकर कार्लसन ने कहा कि वह ट्रंप के अंदाज से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह शायद किसी भी राष्ट्रपति द्वारा कभी भी की गई सबसे प्रभावशाली चीज है।
Source : IANS