अनाज समझौते के बावजूद रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी ही एक हमले रूसी युद्धपोत के काला सागर (Black Sea) बेड़े के मुख्यालय में रविवार को ड्रोन के जरिए विस्फोट किया गया. इसमें छह लोग घायल हो गए. इसके बाद रूस ने क्रीमिया के सेवस्तोपोल शहर स्थित मुख्यालय में विस्फोट के बाद रूसी नौसेना दिवस अवकाश को रद्द कर दिया गया. रूस ने 2014 में क्रीमिया पर आक्रमण कर उसे अपना हिस्सा बना लिया था. काला सागर बेड़े की प्रेस सेवा ने कहा कि हमला ड्रोन (Drone) से किया गया था.
धमाके में आधा दर्जन लोग घायल
फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि ड्रोन ने कहां से उड़ान भरी थी. भौगेलिक स्थिति में सेवस्तोपोल यूक्रेन के मुख्य भूभाग के दक्षिण में करीब 170 किलोमीटर की दूरी पर है. काला सागर के आसपास के ज्यादातर क्षेत्र पर रूसी सेना का नियंत्रण है. सेवस्तोपोल के मेयर मिखाइल रजवोजाएव ने कहा कि विस्फोट में छह लोग घायल हो गए. वहीं, यूकेन के अन्य हिस्सों में युद्ध जारी है. प्रमुख बंदरगाह शहर माइकोलीव के मेयर विताली किम ने कहा कि बमबारी में यूक्रेन के अमीर शख्स ओलेक्साई वदुर्तुस्की और उनकी पत्नी की मौत हो गई. वदुर्तुस्की अनाज भंडारण और निर्यात कारोबार से जुड़े थे.
यह भी पढ़ेंः प्रिंस चार्ल्स को ओसामा बिन लादेन के परिवार से मिला था दान : रिपोर्ट
जारी हैं दोनों तरफ से हमले
यूक्रेन के उत्तर में रूस की सीमा के पास सूमी क्षेत्र में बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षेत्रीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले, दोनेत्सक के गवर्नर पावलो किलिलेंको ने कहा कि क्षेत्र में हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई. इस क्षेत्र में आंशिक रूप से रूसी अलगाववादियों का नियंत्रण है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार मिखाइलो पोडोलियाक ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार को एक धमाके में मारे गए 53 यूक्रेनी बंदियों की तस्वीरों से पता चलता है कि ओलेनिवका में इमारत के भीतर ही यह विस्फोट हुआ, जिसपर रूस ने कब्जा कर रखा है.
HIGHLIGHTS
- रूस का दावा यूक्रेन ने ड्रोन से किया हमला
- ड्रोन से हमले में आधा दर्जन लोग हुए घायल