Advertisment

खतरनाक फोटोशूट कराने पर रूसी मॉडल को दुबई पुलिस ने दिया समन

विक्टोरिया के सोशल मीडिया पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और इसे 6 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
खतरनाक फोटोशूट कराने पर रूसी मॉडल को दुबई पुलिस ने दिया समन

मॉडल विक्टोरिया

Advertisment

दुबई की एक गगनचुंबी इमारत के टॉप पर खतरनाक फोटोशूट कराने पर रूसी मॉडल को वहां की पुलिस ने समन जारी किया है। 306 मीटर ऊंचा सियान टावर विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल है। इसकी 73वीं मंजिल पर फोटोशूट कराने के लिए मॉडल की काफी आलोचना भी हुई है।

बता दें कि मॉडल विक्टोरिया ने इस फोटोशूट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है, जो बेहद चौंकाने वाला है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह खतरों की खिलाड़ी की तरह विक्टोरिया अपने मेल असिस्टेंट का हाथ पकड़े हुए इमारत से कुछ फुट नीचे जाती हैं और फिर हवा में अपना फोटोशूट कराती हैं।

विक्टोरिया के सोशल मीडिया पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और इसे 6 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में रहने वाली विक्टोरिया ने अपने शूट के बाद कहा, 'मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह किया है। मैंने यह वीडियो देखा। मेरे हाथ से पसीने छूटने लगे।'

ये भी पढ़ें, मलयालम अभिनेत्री भावना के अपहरण से आहत अर्जुन कपूर ने कहा- हम अपनी महिलाओं की सुरक्षा कैसे करें?

Full video (link in bio)! @a_mavrin #MAVRINmodels #MAVRIN #VikiOdintcova #Dubai

A post shared by Viki Odintcova (@viki_odintcova) on Feb 3, 2017 at 7:12am PST

विक्टोरिया ने फोटोशूट के बाद सोशल मीडिया इस वीडियो शेयर को कर दिया, जो कि तुरंत वायरल हो गया।

Source : News Nation Bureau

dubai police Cayan Tower Russian model Viktoria Odintcova
Advertisment
Advertisment
Advertisment