Advertisment

अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करता रहेगा भारत, अफगानी सुरक्षा बलों को जारी रहेगी मदद: सुषमा

भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करता रहेगा भारत, अफगानी सुरक्षा बलों को जारी रहेगी मदद: सुषमा

भारत और अफगानिस्तान के बीच कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर (एएनआई)

Advertisment

भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में दोनों देशों ने मोटर व्हीकल एग्रीमेंट समेत कुल चार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

रब्बानी दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच का रिश्ता भरोसे पर आधारित है।

म्यांमार हिंसा: रोहिंग्या विद्रोहियों का युद्धविराम का ऐलान, 3 लाख रोहिंग्या कर चुके हैं पलायन

उन्होंने कहा, 'हम सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकी खतरों को लेकर एकजुट हैं।' सुषमा ने हालांकि इस दौरान पाकिस्तान का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया। 

उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहेगा।

वहीं अफगानी विदेश मंत्री ने आतंक के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'भारत और अफगानिस्तान दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के आतंक के पीड़ित देश हैं।'

उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानी सुरक्षा बलों को सहयोग जारी रखे जाने की प्रतिबद्धता जताई है।

रब्बानी ने इस दौरान इशारों-इशारों में पाकिस्तान को भी संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भारत के साथ दोस्ती का मतलब किसी देश के साथ दुश्मनी नहीं है।

कश्मीर मुद्दे पर बोले पाकिस्तानी आर्मी चीफ, बातचीत से निकले मसले का हल

HIGHLIGHTS

  • भारत और अफगानिस्तान ने चार अहम समझौते पर किए हुए हस्ताक्षर
  • अफगानी सुरक्षा बलों को सहयोग देना जारी रखेगा भारत

Source : News Nation Bureau

pakistan India-Afghanistan EAM Sushma Swaraj Afghan Foreign Minister Salahuddin Rabbani
Advertisment
Advertisment