फिजी में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 8.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 560 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने उपलब्ध आंकड़ों के हवाले से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है और इससे हवाई में भी कोई खतरा नहीं है। भूकंप से किसी तरह की जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।
आपको बता दें कि इंडोनिशया के लोमबोक द्वीप पर पांच अगस्त को आए रिक्टर पैमाने पर 7 की तीव्रता के भूकंप में 436 लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप से 1,353 लोग घायल और 370,000 विस्थापित हुए गए हैं।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया पर हमलों के खिलाफ खड़े हुए अमेरिका के 350 अखबार
वहीं हाल ही में ओडिशा में विभिन्न हिस्सों में गुरुवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी।
Source : IANS