Advertisment

Earthquakes In Afghanistan: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 2000 लोगों की मौत 

Earthquakes In Afghanistan: संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के दफ्तर से एक अपडेट सामने आया है कि 465 घरों के तबाह होने की सूचना सामने आई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
afghanistan

Earthquakes In Afghanistan( Photo Credit : social media)

Advertisment

Earthquakes In Afghanistan: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बीते दिनों आए भूकंप की वजह से कम से कम 2000 लोगों की मौत होने के आंकड़े सामने आए हैं. ये आकड़े तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने दी है. देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रायन ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. उन्होंने तत्काल मदद की अपील की है. करीब छह गांव तबाह हो चुके हैं. इसके साथ सैकड़ों नागरिक मलबे में दब चुके हैं.  

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के दफ्तर से एक अपडेट सामने आया है कि 465 घरों के तबाह होने की सूचना सामने आई है. वहीं 135 घर  क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने बताया कि भागीदारों और स्थानीय अधिकारियों का अनुमान है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. ध्वस्त इमारतों के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है. बचाव का प्रयास जारी है. गौरतलब है कि शनिवार को  हेरात प्रांत में जबरदस्त भूकंप के चार झटके महसूस किए गए.

ये भी पढ़ें: Israel Palestine War: एयर इंडिया का बड़ा कदम- इजराइल जाने वाली फ्लाइट्स 14 अक्टूबर तक निलंबित

मरने वालों को लेकर शोक व्यक्त किया

तालिबानी सरकार में वित्त मामलों के उप-प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने घायल और मरने वालों को लेकर शोक व्यक्त किया है. तालिबान ने हेरात के भूकंप प्रभावित इलाकों में स्थानीय संगठनों के जल्द मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है.  

भूकंप के कारण लोग बेघर हो चुके

तालिबान का कहना है कि सहायता संगठन जल्द से जल्द घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचें. उन लोगों के रहने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. भूकंप के कारण लोग बेघर हो चुके हैं. तालिबान के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास कर रही हैं.  

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv afghanistan अफगानिस्तान Earthquakes In Afghanistan अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप
Advertisment
Advertisment
Advertisment