Earthquake News: नेपाल में आज फिर भूकंप का (Earthquake) झटका महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार नेपाल में रविवार सुबह के वक्त रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसका असर भारत में महसूस नहीं किया गया. आपको बता दें कि शुक्रवार को नेपाल में आए भूकंप में करीब 157 से ज्यादा लोगों की जान गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई. इस बीच नेपाल में भारी ताबाही की सूचनाएं सामने आईं. अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को भूकंप में मरने वालों की तादात में बढ़ोतरी हो सकती है. नेपाल के साथ आज अफगानिस्तान में भी भूकंप आया.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा, AQI 400 पार पहुंचा
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रविवार की सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप फैजाबाद से करीब 328 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में आया था. बीते सप्ताह अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप भी आया था. आपको बता दें कि अफगानिस्तान में बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. बीते माह अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भूकंप में 4,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इसमें हजारों घर नष्ट हो गए.
सरकार राहत कार्य में जुटी
नेपाल में शुक्रवार को आए तेज भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड के अनुसार, भूकंप प्रभावित इलाके में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हजारों घर तबाह हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य में जुटी हुई है. नेपाली सेना को तैनात किया गया है. सशस्त्र पुलिस बल ने घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल में पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है. हेलीकाप्टरों के जरिए स्वास्थ्य उपकरण लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचाया जा रहा है. हेलीकॉप्टरों से घायलों को बचाने का कार्य जारी है. नेपाली पीएम ने कहा, हमारी सरकार राहत कार्य में जुटी है. हमने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के साथ कैबिनेट बैठक भी बुलाई है.
HIGHLIGHTS
- नेपाल में रविवार सुबह रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया
- शुक्रवार को यहां पर आए भूकंप में करीब 157 से ज्यादा लोगों की जान गई
- अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया