Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान एक बार फिर से भूकंप के झटकों से दहल उठा, बुधवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. बता दें कि दो दिन पहले ही अफगानिस्तान में भूकंप ने तबाही मचाई थी. जिसमें 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Earthquake

अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि बुधवार को अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में ईरान की सीमा के पास हेरात प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 5.10 बजे आया.

ये भी पढ़ें: सामने आईं हमास की क्रूरता की तस्वीरें, कई बच्चों की काटी गर्दन, कुछ दिए जला!

जिसका केंद्र हेरात शहर से करीब 29 किमी दूर था. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था. बता दें कि हाल के दिनों में अफगानिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दो दिन पहले भी यहां भयंकर भूकंप आया था. जिससे चार हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी और करीब 1300 लोग घायल हुए थे.

दो दिन पहले भी आया था अफगानिस्तान में भूकंप

बता दें कि अफगानिस्तान में बीते शनिवार को भी भूकंप आया था. जिसमें 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 1300 से अधिक लोग घायल हो गए. इस भूकंप में सैकड़ों घर धरासाई हो गए. खामा प्रेस ने तालिबान मंत्रालय के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भूकंप ने 4000 से अधिक लोगों की जान ले ली है और हजारों आवासीय घर नष्ट हो गए.

ये भी पढ़ें: क्या इजराइल-हमास युद्ध में मध्यस्थता निभाएगा भारत? जानें क्या बोला फिलिस्तीन

अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की है कि हेरात के 20 गांवों में 1,983 आवासीय घर नेस्तनाबूद हो गए. बता दें कि शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, शनिवार को आए भूकंप का केंद्र हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. इसके बाद 6.3, 5.9 और 5.5 तीव्रता के तीन भूकंप के झटके भी महसूस किए गए.

HIGHLIGHTS

  • भूकंप से झटकों से फिर कांपा अफगानिस्तान
  • सुबह 5.10 बजे हेरात में 6.3 तीव्रता का आया भूकंपष
  • शनिवार को भी हेरात में आया था भूकंप

Source : News Nation Bureau

World News earthquake afghanistan-news International News earthquake news Afghanistan Earthquake Earthquake in Afghanistan latest earthquake news
Advertisment
Advertisment
Advertisment