Advertisment

विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट में किया ऐसा दावा कि चौंक जाएंगे आप, बोले - ED की वजह से नहीं कर पाया कर्ज़ वापसी

शराब कारोबारी विजय माल्‍या ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चलते वह सरकारी बैंकों के साथ कर्ज अदायगी पर समझौता नहीं कर पाए.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट में किया ऐसा दावा कि चौंक जाएंगे आप, बोले - ED की वजह से नहीं कर पाया कर्ज़ वापसी

शराब कारोबारी विजय माल्‍या का दावा (फाइल फोटो)

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्‍या ने कर्ज़ वापसी नहीं कर पाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ज़िम्मेदार बताया है। दरअसल सोमवार को लंदन कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्‍या ने कहा कि ईडी ने उनके समझौते के प्रयासों में अड़ंगा लगाया अन्यथा वह कर्ज़ वापस कर देते. बता दें कि विजय माल्‍या भारतीय बैंकों से करोड़ों का कर्ज लेकर 2 मार्च 2016 के बाद से फरार हैं। 

Advertisment

विजय माल्‍या फिलहाल लंदन में हैं और उन्हें भारत प्रत्यर्पित किए जाने की याचिका पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है.

माल्‍या ने पीएमएलए कोर्ट में जस्टिस एमएस आजमी के सामने अपने वकील के जरिए कहा, 'पिछले दो-तीन साल में लगातार प्रयासों में जब भी सरकारी बैंकों को पैसे वापस करने की कोशिश की जाती, तो ईडी ने प्रकिया में मदद करने के बजाय हर कदम पर बाधा डाली.'

माल्‍या ने ईडी की भगौड़ा घोषित करने की याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह ब्रिटिश अधिकारियों के साथ प्रत्‍यर्पण की कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं और ब्रिटिश अदालत व इसकी कानूनी प्रकिया का पालन कर रहे हैं. 

Advertisment

माल्‍या ने अपने बचाव में आगे कहा कि 'ऐसी परिस्थितियों में यह कहना गलत होगा कि उन्‍होंने भारत जाने से मना कर दिया है. किसी देश के कानून की पालना करने को भगोड़ा आर्थिक अपराधी नहीं कहा जा सकता.'

और पढ़ें- 2019 चुनाव : यशवंत सिन्हा को नई दिल्ली लोक सभा सीट से उतार सकती है आम आदमी पार्टी

फिलहाल माल्या का बयान दर्ज़ कर लिया गया है और 10 दिसंबर को इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Fugitive Economic Offenders Act Kingfisher Airlines Enforcement Directorate vijay mallya PMLA money laundering
Advertisment
Advertisment