रूस की एक 8 साल की लड़की विरसाविया बोरन का दिल उसके शरीर से बाहर निकला हुआ है। इस बच्ची के दिल की अनोखी और नाजुक संरचना को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो गए होंगे।
विरसाविया एक खास तरह की थोरैको एब्डोमिनल सिन्ड्रम से पीड़ित है, जिसे पेंटालॉजी ऑफ कैन्ट्रेल भी कहा जाता है। ऐसा 10 लाख लोगों में से सिर्फ पांच में ही होता है। वह जब भी हंसती या गहरी सांस छोड़ती है, तो उसका दिल बाहर आ जाता है।
विरसाविया के जन्म से ही उसका दिल बाहर निकला शरीर के बाहर निकला हुआ है और अभी वह अमेरिका में इसके इलाज के लिए गई है। मां डेरी बोरन के अनुसार बीमारी की नाजुकता और खतरे को देखते हुए कई देशों के अस्पतालों ने विरसाविया का इलाज करने से मना कर दिया है।
उसका दिल त्वचा की सिर्फ एक पतली परत से सुरक्षित है। इसके अलावा उसकी छाती की हड्डी, डायफ्राम और पेट की मांशपेशियां भी शरीर के अंदर मौजूद नहीं है।
विरसाविया की बीमारी का मामला 2015 में लोगों के सामने पहली बार तब आया था, जब उसकी मां डेरी बोरन ने अपनी बेटी के इलाज में पैसे जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग कैम्पेन का सहारा लिया था। इस कैंपेन के तहत तकरीबन 71,000 अमेरिकी डॉलर इकट्ठा हुए थे।
इससे पहले विरसाविया की मां उसके सर्जरी के लिेए फ्लोरिडा भी जा चुकी थी, लेकिन विरसाविया का ब्लड प्रेशर ज्यादा होने से उस वक्त इलाज नहीं हो पाया था।
विरसाविया का कहना है, 'यह मेरा दिल है, मेरे पास सिर्फ एक ही है। जब मैं कपड़े पहनती हूं, मुझे अपने दिल को तकलीफ होने से बचाने के लिए काफी मुलायम और हल्के कपड़े पहनना पड़ता है।'
इसके अलावा विरसाविया ने कहा कि उसे दौड़ना पसंद है, लेकिन वो दौड़ नहीं सकती है। विरसाविया को डांसिंग और ड्रॉइंग का भी शौक है।
डेरी बोरन कहती हैं, 'विरसाविया का इस दिल के साथ रहना उसके लिए आसान नहीं है, क्योंकि उसका दिल काफी नाजुक है। उसे बहुत सावधानी से रहना पड़ता है, क्योंकि वो गिर सकती है और यह काफी खतरनाक हो सकता है। गिरने से उसकी मौत भी हो सकती है।'
और पढ़ें: मैक्सिको में भूकंप से मची तबाही, अब तक 226 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- विरसाविया एक खास तरह की थोरैको एब्डोमिनल सिन्ड्रम से पीड़ित है
- उसका दिल त्वचा की सिर्फ एक पतली परत से सुरक्षित है
- उसकी छाती की हड्डी, डायफ्राम और पेट की मांशपेशियां भी शरीर के अंदर मौजूद नहीं
Source : News Nation Bureau