एलन मस्क (Elon Musk) ने अब जनता से एक और पोल के जरिए जवाब जानने की कोशिश की है. इस बार उन्होंने अपने पद पर बने रहने को लेकर प्रश्न किया है. उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देना चाहिए. इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी जमकर इस पोल में हिस्सा लिया है. अब तक करीब 58 प्रतिशत लोगों ने इस्तीफे को लेकर हां में जवाब दिया है. वहीं 42 प्रतिशत ने न में जवाब दिया है. इससे पहले भी उन्होंने कई पोल जनता के सामने रखे हैं. वे अब जनता की राय लेकर निर्णय ले रहे हैं. गौरतलब है कि हाल में ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क लगातार नए-नए फैसले लेकर लोगों को चौका रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर के ब्लू टिक को लेकर बदलाव किए. उन्होंने इसके लिए सबक्रिप्शन फीस तय की है. इस फीस को तय करने के लिए भी उन्होंने पोल का सहारा लिया था.
मस्क ने रविवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. इस ट्वीट को करीब 1 लाख 30 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है. वहीं खबर लिखे जाने तक 80 लाख से भी अधिक लोगों ने इसके लिए वोटिंग की है. इसमें 58 फीसदी लोग इस्तीफा देने के पक्ष में दिखे. वहीं 42 प्रतिशत ने न में जवाब दिया.
"Should I step down as head of Twitter?" asks Elon Musk, majority say "yes"
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/FMwhSWmhIt#elonmusk #twitterceo #elonmusksteppingdown pic.twitter.com/Rhqa0PkvNw
ट्विटर में बड़े बदलाव जारी
मस्क ने इसके साथ ट्विटर में होने वाले बड़े बदलाव को लेकर संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में ट्विटर पर बड़े नीतिगत बदलाव को लेकर मतदान सहारा लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि दोबारा से ऐसा नहीं होगा. हाल ही में ट्विटर पर इंस्टाग्राम, फेसबुक और मास्टोडन जैसे सोशल मीडिया को बढ़ावा देने वाले ट्विटर अकाउंट्स को पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इन्हें ब्लॉक कर डाला.
एलन मस्क ने एक दिन पहले कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया. इस फैसला के बाद से उनकी आलोचना शुरू हो गई, जिसके बाद इन अकाउंट्स दोबारा से बहाल कर दिया. अब एलन मस्क ने ब्लू वेरिफाइड को लेकर भी नए बदलाव किया जाना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- मस्क लगातार नए-नए फैसले लेकर लोगों को चौका रहे हैं
- ट्वीट को करीब 1 लाख 30 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है
- मस्क ने रविवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर एक ट्वीट किया