दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक पॉलिटिकल कंपनी अमेरिकन पीएसी को चंदा दिया है. अमेरिकन पीएसी ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़े कामों को देखती है. बिजनेस मेगजीन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. बता दें, अमेरिका में इस साल के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है, एक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. चुनाव इस साल नवंबर में होने वाले हैं.
एलन मस्क ने अमेरिकन पीएसी को आखिर कितना चंदा दिया है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, माना जा रहा है कि यह बड़ी रकम होने वाली है. एक रिपोर्ट की मानें तो पीएसी 15 जुलाई को दानदाताओं के नामों का खुलासा करेगी. बता दें, कुछ माह पहले ही मस्क ने कहा था कि वे बाइडन या फिर ट्रंप किसी को भी चंदा नहीं देंगे. कहा जा रहा है कि ट्रंप ने मस्क से चुनाव अभियान के लिए फाइनेंशियल मदद मांगी है.
बाइडन के खिलाफ दे चुके हैं बयान
मस्क को बाइडन विरोधी माना जाता है. उन्होंने कई बार बाइडन के खिलाफ बयान दिए हैं. हालांकि, पिछले चुनावों में उन्होंने बाइडन को सपोर्ट किया था. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो पहले ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे पर पिछले कुछ वर्षों में रिश्तों में मजबूती आई है. मस्क कई बार बाइडन प्रशासन की अप्रवासी नीतियों पर टिप्पणी कर चुके हैं. उनका कहना है कि बाइडन प्रशासन मैक्सिको सीमा से घुसपैठियों को जानबूझकर आने दे रही है.
बाइडन की फंडिंग रोकने की धमकी
राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में हैं, मात्र चार माह बचे हैं. बावजूद इसके डेमोक्रेट नेता परेशान हैं. दरअसल, सत्तारूढ़ दल में विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी के अधिकतर नेता बाइडन के उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश हैं. यहां तक की डेमोक्रेट पार्टी के कई प्रमुख दानादाताओं ने भी धमकी दे डाली है. दानदाताओं का कहना है कि अगर बाइडन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे तो वे पार्टी की फंडिंग रोक देंगे.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau