44 बिलियन डॉलर की भारी-भरकम राशि पर ट्विटर का अधिग्रहण कर माइक्रोब्लॉगिंग साइट की कमान अपने हाथ में लेने के बाद कर्मचारियों की संख्या आधी करने के फैसले के तहत एलन मस्क (Elon Musk) के सैकड़ों कर्मियों की छंटनी के ऑर्डर ने एक मैनेजर को उलटी करने पर मजबूर कर दिया. ट्विटर के कायाकल्प करने के एलन मस्क के कदमों से जुड़े कर्मचारियों की छंटनी के इस आदेश से ट्विटर (Twitter) कर्मियों के होश फाख्ता हैं. ऐसे में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने निकाले गए और बच गए कुछ कर्मियों से बात कर एक खबर प्रकाशित की है, जो ट्विटर ऑफिस की गंभीर तस्वीर सामने लाती है.
हजारों कर्मियों की छंटनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़े पैमाने पर छंटनी की जानकारी ट्विटर के कर्मियों को आंतरिक सूत्रों से मिली जिन्हें एचआर और लीगल टीम की बातचीत की जानकारी थी. बताते हैं कि एलन मस्क के निर्देश पर 3,738 कर्मचारियों को हटाया जा रहा है. छंटनी की जानकारी सामने आने पर कुछ कर्मचारियों ने पहले ही से साथियों को गुडबाय कहना शुरू कर दिया. रिपोर्ट ने एक कर्मचारी के हवाले से लिखा है एलन मस्क का एक सलाहकार या गुंडा (कर्मचारी सलाहकारों को गुंडा कह कर संबोधित करते हैं) ट्विटर के एक मैनेजर के पास सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी का ऑर्डर जारी कराने पहुंचा, तो उसने ट्रैश कैन में ही उलटी कर दी.
यह भी पढ़ेंः Sania Mirza ले रहीं शोएब से तलाक! क्यों चर्चा में है पाक एक्ट्रेस आयशा उमर
बचे कर्मी ऑफिस में गुजार रहे रातें
बताते हैं कि बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद जो कर्मचारी बचे रह गए हैं वह एलन मस्क के आदेशों को पूरा करने के फेर में ऑफिस में ही अपनी रातें गुजार रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने दो टूक शब्दों में अपने कर्मचारियों को संदेश दिया है कि जो लोग मेहनत से काम कर जीतने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए ट्विटर बेहतरीन जगह है और जो नहीं ट्विटर उनके लिए बिल्कुल नहीं है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क के तमाम फैसले विवादास्पद शामिल हुए हैं. इनमें से एक है ट्विटर हैंडल का नीला वैरिफिकेशन साइन हासिल करने के लिए 8 डॉलर फीस देना. हालांकि इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
HIGHLIGHTS
- हजारों कर्मियों की छंटनी के ऑर्डर पर मैनेजर ने कर दी उलटी
- बचे-खुचे ट्विटर कर्मी रात ऑफिस में ही गुजारने को हैं मजबूर
- वैरिफिकेशन फीस से फर्जीवाड़े पर फिलहाल इस पर रोक
Source : News Nation Bureau