एलन मस्क ने ट्विटर को अपने हाथ में लेते ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए नियम-कायदे बना दिए हैं. इन्हीं में से एक नियम का इस्तेमाल करते हुए अब अमेरिकी कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. एलन मस्क का कहना है कि कैथी ट्विटर पर छद्म नाम से अकाउंट चला रही थीं. गौरतलब है कि कैथी ग्रिफिन ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल का नाम बदल कर एलन मस्क कर लिया था. हालांकि उनके ट्विटर हैंडल पर @kathygriffin नाम ही दिख रहा था. एलन मस्क ने कैथी का अकाउंट बंद करने के बाद कहा कि यह कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ था और ऐसा कोई भी अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस नियम से बचने के लिए अगर आप किसी छद्म नाम से ट्विटर अकाउंट खोलते हैं, तो आपको लिखना पड़ेगा कि यह 'पैरोडी' है.
कोई चेतावनी भी जारी नहीं की जाएगी
इस बाबत एलन मस्क ने कहा कि कैथी वास्तव में एक कॉमेडियन के छद्म नाम से अपना अकाउंट चला रही थीं. इसके साथ ही एलन मस्क ने यह भी साफ किया है कि ऐसा कोई भी अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा, जो किसी छद्म नाम से होगा और जिस पर 'पैरोडी' नहीं लिखा होगा. ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने आगे कहा कि अकाउंट बंद करने से पहले कोई चेतावनी भी नहीं दी जाएगी, क्योंकि अकाउंट वैरीफाई कराने के लिए नए नियम-कायदे पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Elon Musk की चेतावनी, पहचान छिपाने पर अकाउंट को तुरंत किया जाएगा सस्पेंड
जारी किया स्पष्टीकरण
गौरतलब है कि पहले ट्विटर अकाउंट बंद करने से पहले चेतावनी जारी की जाती थी. इस बदलाव पर एलन मस्क ने कहा चूंकि अब ट्विटर व्यापक स्तर पर अकाउंट वैरीफाई कर रहा है, तो कोई चेतावनी जारी करने का सवाल नहीं उठता. ट्विटर अकाउंट पर नीला निशान हासिल करने के लिए अब यह एक शर्त है कि आप किसी छद्म नाम से अकाउंट नहीं चला सकेंगे. अगर आप अकाउंट का नाम बदलते हैं तो वैरीफाई निशान अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- कैथी ग्रिफिन ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल का नाम बदल एलन मस्क कर लिया था
- एलन मस्क ने कहा नए नियम-कायदों के बाद छद्म नाम अब मंजूर नहीं
- छद्म नाम वाले अकाउंट को बंद करने से पहले कोई चेतावनी भी नहीं मिलेगी
Source : News Nation Bureau