दुनिया के अमीर शख्सों में शुमार अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील को रद्द कर सकते हैं. मस्क का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) स्पैम और फेक अकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके मर्जर एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहा है. गौरतलब है कि मस्क ने बीते दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का ऐलान किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्विटर पर अपने डेटा को छिपाने का आरोप लगाया है. मस्क के वकीलों ने सोमवार को ट्विटर के नाम लिखे एक पत्र में डील रद्द करने की धमकी दी है.
यह पत्र सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी एसईसी (SEC) में ट्विटर की सोमवार की फाइलिंग में शामिल है.पत्र में याद दिलाया गया है कि मस्क ने 9 मई से लेकर अब तक बार-बार फेक अकाउंट्स के बारे में डिटेल मांगी है, ताकि वे तय कर सकें कि ट्विटर के कुल 229 मिलियन एकाउंट्स में कितने फर्जी हैं. मगर कंपनी ने उन्हें यह जानकारी मुहैया नहीं कराई.
एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप
पत्र में कहा गया है “ट्विटर का यह रवैया मर्जर एग्रीमेंट के तहत उसकी जवाबदेही का खुला उल्लंघन है और इसलिए मस्क के पास इस मर्जर एग्रीमेंट को रद्द करने या डील को पूरा नहीं करने सहित तमाम अधिकार मौजूद हैं.”
Source : News Nation Bureau