Advertisment

'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम से पहले ह्यूस्‍टन में इमरजेंसी घोषित, जानें क्‍यों?

'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी शिरकत करने वाले हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम से पहले ह्यूस्‍टन में इमरजेंसी घोषित, जानें क्‍यों?

'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम से पहले ह्यूस्‍टन में इमरजेंसी घोषित

Advertisment

अमेरिका के शहर ह्यूस्‍टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित मेगा शो 'हाउड़ी मोदी' से पहले वहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. मौसम की मार के चलते वहां हालात बिगड़ गए हैं. स्‍कूल और एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं. बीते दो दिनों में भारी बारिश के चलते वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. एयरपोर्ट पर किसी फ्लाइट को आने नहीं दिया जा रहा है. वहां 21 सितंबर से एयरपोर्ट के शुरू होने के आसार हैं. 'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी शिरकत करने वाले हैं. इस शो के लिए 50 हजार से अधिक लोगों ने टिकट बुक करा लिए हैं और वेटिंग टिकटों की लंबी लाइन है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : शादीशुदा जोड़ों को भारतीय रेलवे देने जा रहा ये शानदार गिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर

हालांकि, मौसम की मार के बाद भी 'हाउड़ी मोदी' के वॉलंटियर्स लगातार NRG स्टेडियम में तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहां 1500 वॉलंटियर्स काम कर रहे हैं. 22 सितंबर यानी रविवार की रात (भारतीय समयानुसार) ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप वहां भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : मनमोहन सिंह ने भी पाकिस्‍तान पर हमला करने के बारे में सोच लिया था, इस बड़े नेता ने किया दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति देने को लेकर शुक्रिया अदा किया है. डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के कई सांसद, रिपब्लिकन, डेमोक्रेट्स पार्टी के कई नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. ह्यूस्टन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार से अधिक पास बुक हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • 1500 वालंटियर्स लगातार जुटे हुए हैं तैयारियों में
  • पीएम मोदी के अलावा ट्रंप भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
  • 50 हजार से अधिक लोगों ने कराई है बुकिंग 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PM Narendra Modi emergency Donald Trump Howdi Modi Huston
Advertisment
Advertisment
Advertisment