World Aids Day 2019: पाकिस्‍तान में इमरजेंसी, दूसरी श्रेणी के आपदाग्रस्‍त देशों की लिस्‍ट में पड़ोसी

World Aids Day: दुनियाभर के दहशतगर्दों का पनाहगार पाकिस्‍तान आज खुद दहशत में हैं. पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में एचआईवी का प्रकोप है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
World Aids Day 2019: पाकिस्‍तान में इमरजेंसी, दूसरी श्रेणी के आपदाग्रस्‍त देशों की लिस्‍ट में पड़ोसी

पाकिस्‍तान में HIV को लेकर गंभीर बैठक( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

World Aids Day: दुनियाभर के दहशतगर्दों का पनाहगार पाकिस्‍तान (Pakistan) आज खुद दहशत में हैं. पाकिस्‍तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में एचआईवी का प्रकोप है. इस वजह से विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी WHO ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को Grade 2 emergency वाले देशों की श्रेणी में रखा है. जब 1 दिसंबर (December 1) को दुनिया विश्‍व एड्स दिवस (World Aids Day) मना रही होगी तो पाकिस्‍तान (Pakistan) की यह डरावनी तस्‍वीर जरूर उनके सामने होगी जो इस बीमारी के खात्‍में के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. बता दें विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) हर साल 1 दिसंबर (December 1) को मनाया जाता है.

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान (Pakistan) और दुनिया भर में एचआईवी एक प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दा है. 2010 से 2017 तक पाकिस्‍तान (Pakistan) में नए एचआईवी संक्रमणों में 45% की वृद्धि हुई, जो इस क्षेत्र की उच्चतम दरों में से एक है. पाकिस्‍तान (Pakistan) में एचआईवी के साथ अनुमानित रूप से 165 000 लोग रहते हैं.


अभी जुलाई 2019 में पाकिस्‍तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में 903 लोग HIV संक्रमित पाए गए. सबसे ज्‍यादा परेशान करने वाली बात इसमें 15 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों की संख्‍या है. HIV संक्रमित 903 लोगों में स 741 ऐसे हैं जिनकी उम्र 15 साल से कम है. यानी संक्रमित लोगों में 80% बच्‍चे हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में झपटमारी का मामला 'चोरी' में लिखे जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठा

संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूएचओ की टीम ने 28 मई 2019 से 29 जून 2019 तक लरकाना में एचआईवी के प्रकोप की जांच और नियंत्रण के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम भी तैनात की. उनकी शुरुआती जांच में पाया गया कि असुरक्षित इंजेक्शन बच्चों के बीच एचआईवी संक्रमण की बड़ी संख्या का कारण है. अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो यह स्‍थिति भयावह होगी.

ऐसे हुई विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) की शुरुआत

सबसे पहले अगस्त 1987 में जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर नाम के व्यक्ति ने विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एड्स पर ग्लोबल कार्यक्रम (WHO) के लिए दोनों जिनेवा व स्विट्जरलैंड में नियुक्त थे. जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर ने WHO के ग्लोबल प्रोग्राम ऑन एड्स के डायरेक्टर जोनाथन मान के सामने विश्व एड्स दिवस मनाने का सुझाव रखा. जोनाथन को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाने का विचार अच्छा लगा और उन्होंने 1 दिसंबर 1988 को विश्व एड्स डे मनाने के लिए चुना.

इन वजहों से होता है एड्स

  • असुरक्षित यौन संबंध (बिना कनडोम के) करने से.
  • संक्रमित खून चढ़ाने से.
  • HIV पॉजिटिव महिला के बच्चे में.
  • एक बार इस्तेमाल की जानी वाली सुई को दूसरी बार यूज करने से.

एचआईवी संक्रमण के लक्षण

  • बुखार
  • पसीना आना
  • ठंड लगना
  • थकान
  • भूख कम लगना
  • वजन घटा
  • उल्टी आना
  • गले में खराश रहना
  • दस्त होना
  • खांसी होना
  • सांस लेने में समस्‍या
  • शरीर पर चकत्ते होना
  • स्किन प्रॉब्‍लम

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

pakistan HIV Sindh Larkana Aids Day 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment