विपक्ष को दबाने इमरान खान थोप सकते हैं इंदिरा काल जैसी इमरजेंसी

जब धांधली के जरिए थोपी गई सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है, तब इंदिरा गांधी जैसा आपातकाल लगाने और विभिन्न फॉमूर्लों के जरिए व्यवस्था में बदलाव की फुसफुसाहट सुनाई दे रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imran

लोगों का समस्याओं से ध्यान हटाने सरकार चला रही अफवाहें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी दल देश में किसी तरह का आपातकाल लगाने की अफवाहों के प्रसार के पीछे एक व्यवस्थित और नियोजित अभियान देखते हैं, जैसा कि 1975 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू किया गया था. डॉन न्यूज की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को संदेह है कि वास्तविक मुद्दों और इसकी विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के अभियान के पीछे सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का हाथ है.

हालांकि इस धारणा का सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी द्वारा स्पष्ट रूप से खंडन किया गया था, जिन्होंने इसे देश में प्रचलित फर्जी समाचार संस्कृति का एक हिस्सा करार दिया है. अफवाहों के बीच संयुक्त विपक्ष के सदस्यों ने बुधवार को नेशनल असेंबली सचिवालय को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसमें 1973 के संविधान में प्रदान किए गए देश में संघीय संसदीय प्रणाली को बनाए रखने और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया गया था.

पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल ने एक ट्वीट में कहा, जब धांधली के जरिए थोपी गई सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है, तब इंदिरा गांधी जैसा आपातकाल लगाने और विभिन्न फॉमूर्लों के जरिए व्यवस्था में बदलाव की फुसफुसाहट सुनाई दे रही है. इकबाल 25 जून, 1975 को गांधी द्वारा भारत में आपातकाल लागू करने की बात कर रहे थे, जो 21 मार्च, 1977 तक लागू रहा था.

HIGHLIGHTS

  • आपातकाल की अफवाहों से पाकिस्तान के विपक्ष में सुरसुराहट
  • विपक्ष का आरोप लोगों का ध्यान भटकाने के पीछे पीटीआई 
Indira gandhi pakistan पाकिस्तान विपक्ष emergency इमरान खान rumours Opposition इंदिरा गांधी आपातकाल अफवाहें
Advertisment
Advertisment
Advertisment